विद्दत गोष्ठी एवं लापर रत्न अलंकरण समारोह सम्पन्न

क्षेत्र के विकास हेतु यमुनापार को जिला बनाने की माँग भी उठी स्वतंत्र प्रभात। कोरांव, प्रयागराज। इंद्रेश की रिपोर्ट। श्री हनुमान मन्दिर सेवा समिति पथरताल, कोरांव प्रयागराज के तत्वावधान मे” विद्दत गोष्ठी एवं लापर रत्न अलंकरण समारोह” सम्पन्न। हर वर्षों की भाति इस वर्ष भी श्री हनुमान मन्दिर सेवा समिति द्वारा लापर क्षेत्र के शिक्षाविद् श्री

‌क्षेत्र के विकास हेतु यमुनापार को जिला बनाने की माँग भी उठी 


‌स्वतंत्र प्रभात।‌‌‌ कोरांव, प्रयागराज।

इंद्रेश की रिपोर्ट।

‌श्री हनुमान मन्दिर सेवा समिति पथरताल, कोरांव प्रयागराज के तत्वावधान मे” विद्दत गोष्ठी एवं लापर रत्न अलंकरण समारोह” सम्पन्न। ‌हर वर्षों की भाति इस वर्ष भी श्री हनुमान मन्दिर सेवा समिति द्वारा लापर क्षेत्र के शिक्षाविद् श्री विद्याकान्त तिवारी को लापर रत्न अतंकरण से विभूषित कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्दत गोष्ठी, हनुमज्ज्योति पत्रिका का लोकार्पण एवं गरीबो को कम्बल वितरण भी किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ऐसे नेक कार्य के लिए आयोजको की प्रशंसा करते हुए कहाकि ऐसे कार्य श्री हनुमान जी की कृपा से ही सम्भव होता है। अध्यक्ष महन्त श्री राम रतन दास (फलाहारी बाबा अरैल) ने श्रीराम के आदर्श को अपनाये रहने का आशिर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि के रुप मे इ० एम पी तिवारी ने गरीबो को कम्बल वितरण के कार्य की सराहना किया जबकि  प्रो०रहस बिहारी द्विवेदी ने संस्कृत भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। वही पत्रकार  गजेन्द्र प्रताप सिंह ने लापर  सहित सम्पूर्ण यमुनापार क्षेत्र को विकासोन्मुख बनाने हेतु यमुनापार को जिला बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उक्त अवसर पर हनुमज्ज्योति पत्रिका का लोकार्पण एवं गरीबो को कम्बल वितरण भी हुआ।

 ‌ कार्यक्रम के आयोजक त्रिलोकी नाथ मिश्र ने समारोह मे उपस्थित प्रबुद्ध व सम्मानित नागरिको एवं भक्तो का स्वागत करते हुए कार्यक्रम मे सहभागिता कर लापर क्षेत्र को उत्कृष्ट बनाने की पहल करने वालो का अभिनन्दन किया।‌  समारोह मे  कृष्णदेव मिश्र, ड़ा सन्तलाल मौर्य, डा. हीरामणि त्रिपाठी, सुशील कुमार मिश्र, डा. कमलेश त्रिपाठी, रामरक्षा मिश्रा, सालिकराम उपाध्याय,  बलवंत बावला, कृष्णकान्त “कामिल”, रमेश तिवारी, संजय द्विवेदी, सन्तोष मिश्रा, मयंक तिवारी, श्याम नारायण शुक्ला, ऋषि नारायण शुक्ला, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सन्तोष शुक्ला ने किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel