“नई सोच नई उम्मीद” के साथ नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ ।

“नई सोच नई उम्मीद” के साथ नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ । ए• के •फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही:- महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत के मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को भदोही के फत्तूपुर दरगाह में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। सिलाई केंद्र का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व

“नई सोच नई उम्मीद” के साथ नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ ।

ए• के •फारूखी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही:-

महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत के मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से रविवार को भदोही के फत्तूपुर दरगाह में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। सिलाई केंद्र का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व चेयरमैन रहे मोहम्मद आरिफ सिद्दिकी ने किया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिद्दिकी ने कहा कि कपड़े की सिलाई एक ऐसा रोजगार है, जिसे एक आम महिला अपने घरेलू कार्य करते हुए अपने ही घर से कर सकती है। और अपनी आजीविका चला सकती है।

प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक संदीप यादव एडवोकेट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा और समाजसेवा करने के लिए एक जज्बा चाहिए होता है, समाज सेवा ही सच्ची सेवा है।
इस मौके पर विशाल यादव ने कहा कि उनकी संस्था महिला उत्थान के लिए प्रयासरत है और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के अंत में लोगों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।

इस अवसर पर रतनलाल प्रजापति, प्रमोद यादव,महेन्द्र गौतम, अशोक यादव, पप्पू पान्डेय, अनिल यादव, रवि यादव, राजकुमार यादव, भग्गू यादव आदि सहित गाँव के सम्मानित जन एवं महिलाएं मौजूद रही।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel