हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया अतिक्रमण ।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया अतिक्रमण । उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां थाना अंतर्गत बहुतासुजान गिरी मे पट्टे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को गुरुवार को तहसीलदार विजय यादव एवं भारी पुलिस बल व पीएसी के सहयोग से कब्जा दिलाया गया।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया अतिक्रमण ।

उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण  ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर  )

सुरियावां  भदोही ।

सुरियावां थाना अंतर्गत बहुतासुजान गिरी मे पट्टे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को गुरुवार को तहसीलदार विजय यादव एवं भारी पुलिस बल व पीएसी के सहयोग से कब्जा दिलाया गया। उक्त गांव निवासी उमाशंकर पुत्र काशीनाथ को गाटा संख्या 262 रकबा 0.190 को प्रशासन ने पट्टा दिया था। परंतु उक्त पट्टे की जमीन पर गांव के कतिपय लोग अवैध अतिक्रमण कर लिए थे। जिसकी शिकायत  पट्टा  धारक ने जिलाधिकारी से लेकर उप जिलाधिकारी तक  से की थी और  7 सितंबर 2020 को दिवंगत तहसीलदार के नेतृत्व में अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस फोर्स को भारी विरोध के चलते बैरंग वापस होना पड़ा था।

जिससे  पट्टा धारक उमाशंकर को  उच्च न्यायालय का  सहारा  लेना पड़ा । माननीय उच्च न्यायालय ने 26 नवंबर को तिथि निर्धारित कर अवैध कब्जा हटाने का जिला प्रशासन को निर्देशित किया  था। उप जिलाधिकारी भदोही ने 10 सदस्सिय टीम बनाकर अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था।

गुरुवार को तहसीलदार विजय यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम एवं पुलिस पीएससी एवं फायर बल के साथ पहुंचकर मेड़बंदी कराई और कब्जा दिलाया गया। टीम मे तहसीलदार विजय यादव, नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश, राजस्व निरीक्षक श्यामलाल, उमाशंकर तिवारी, वेद प्रकाश, लेखपाल सिद्धनाथ, संतोष कुमार, कामेश्वर नाथ मिश्रा, रामागिरी, दशरथ सरोज सहित थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel