मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण ।

मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । आगामी 01 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन के मतदान कार्य हेतु कार्मिको को शुक्रवार को राकेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्य को सकुशल , निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट

मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

आगामी 01 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन के  मतदान कार्य हेतु कार्मिको को शुक्रवार को राकेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कार्य को सकुशल , निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार  में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन, प्रथम मतदान अधिकारी, मतदान कार्मिकों,  का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

इस दौरान सभी जुड़े कार्मिकों को प्रशिक्षित करते हुए कहा गया कि वे अपने दायित्व को भलीभांति समझ ले और मतदान की प्रक्रियाओं की जानकारी कर ले। प्रशिक्षण में जो भी बताया जा रहा है उसकी जानकारी ही उस दिन मतदान कराने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने में उपयोगी होगा ।

 इसलिए  मतदान की बारीकियों को प्रशिक्षको द्वारा जो बताया जा रहा है उसे पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर लें।प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद उपरोक्त अपेक्षाओं के साथ पीठासीन अधिकारियों, मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया की वे पूरे मनोयोग से मतदान कार्य को निष्पक्ष व  शांतिपूर्ण पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएंगे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel