दबंग से त्रस्त पीडित ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार।

दबंग से त्रस्त पीडित ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार भले ही सुशासन के लिए प्रयासरत है लेकिन समाज में ऐसे लोग है जो केवल सरकार की इस मंशा पर पलीता लगाने पर जुटे है। और आये दिन ऐसे मामलों के सामने आने पर सिस्टम पर शक होने

दबंग से त्रस्त पीडित ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही।

सरकार भले ही सुशासन के लिए प्रयासरत है लेकिन समाज में ऐसे लोग है जो केवल सरकार की इस मंशा पर पलीता लगाने पर जुटे है। और आये दिन ऐसे मामलों के सामने आने पर सिस्टम पर शक होने लगता है। और पीडित केवल जिम्मेदार अधिकारियों के यहां अपनी गुहार लगाता रहता है।

और मामला अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी लेटलतीफी का शिकार होता है और ऐसे में विवाद बढने की आशंका बनी रहती है। एक ऐसा ही मामला ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के सनवइयां गांव में दिख रहा है। जहां पर भूमिधरी जमीन पर एक दबंग अवैध कब्जा कराना चाहता है

और विरोध करने पर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। जबकि इसी मामले में बीते 9 नवम्बर को पैमाइस के दौरान मडहे में आग लगा देने पर राजस्व निरीक्षक ने दबंग समेत कई पर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। लेकिन इतने बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न हो सकी।

और पीडित परिवार परेशान है क्योकि उसके भूमिधरी जमीन में कुछ लोग अवैध रूप से अपनी झोपडी इत्यादि लगा रहे है और विरोध करने पर एससी-एसटी मुकदमे की धमकी दे रहे है।

पीडित ने कहा कि मैने इस मामले को प्रशासन को बता दिया है और प्रशासन मेरे जमीन को मुझे दिलावे अन्यथा बिना मुकदमे के डरे अपनी जमीन को खाली कराने का प्रयास अपने स्तर से किया जायेगा। साथ में पीडित ने प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दबंग के कार्यों से ग्रामीणों में भी रोष है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel