.jpg)
दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा बाईक छोड़कर फरार ।
दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा बाईक छोड़कर फरार । प्रदीप दुबे (रिपोर्टर ) औराई भदोही । औराई थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कोठारी मोड़ पर शुक्रवार को हुई दो बाईकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में घायल भदोही निवासी बाईक के पीछे सवार बृद्ध की मौत हो गई।जबकि दूसरा
दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा बाईक छोड़कर फरार ।
प्रदीप दुबे (रिपोर्टर )
औराई भदोही ।
औराई थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कोठारी मोड़ पर शुक्रवार को हुई दो बाईकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में घायल भदोही निवासी बाईक के पीछे सवार बृद्ध की मौत हो गई।जबकि दूसरा बाईक चालक घटना स्थल पर बाईक छोड़कर फरार हो गया है।पुलिस ने बाईक को कब्जे में ले लिया है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी मुन्शी बिंद का पुत्र बंशीधर के बाईक से 70 वर्षीय इन्द्रजीत बिंद शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे अपनी रिश्तेदारी में किसी काम से जा रहे थे। वे औराई कोतवाली क्षेत्र के कठारी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार से बाइक ने बंशीधर की बाईक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते पीछे बैठे बृद्ध इन्द्रजीत गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय उन्हें घायलावस्था में स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जब तक उसे एम्बुलेंस अन्यत्र को ले जाती।
इन्द्रजीत ने रास्ते में दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जाता है कि मृतक इन्द्रजीत गोपीगंज कोतवाली में चौकीदार के रूप में कार्यरत रहा।मृतक बृद्ध चार पुत्र व एक पुत्री का पिता बताया गया है।इनमें सभी की शादियां हो चुकी है।
इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से फरार दूसरे अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List