.jpg)
भारत की राजनीति में आयरन मैन हैं नेताजी- विकास यादव ।
भारत की राजनीति में आयरन मैन हैं नेताजी- विकास यादव । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) आज समाजवादी पार्टी कार्यालय कंसापुर ज्ञानपुर में जनप्रिय नेता मा० नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी का 82 वां जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने
भारत की राजनीति में आयरन मैन हैं नेताजी- विकास यादव ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर)
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय कंसापुर ज्ञानपुर में जनप्रिय नेता मा० नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी का 82 वां जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव व समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने केक काटकर लंबी आयु की कामना की व युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी स्नातक एवं शिक्षक विधान परिषद चुनाव की समिक्षा बैठक लिया कहा देश और प्रदेश में गरीब मजदूर किसानों के सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए मा० नेता जी ने समाजवादी का रास्ता चुना था ।
जिलाध्यक्ष बालविद्या विकास यादव ने उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा भारतीय राजनीति में आयरन मैन हैं नेताजी, नेता जी ने कभी मुड़कर नहीं देखा इसीलिए उन्हें आयरन मैन कहा जाता है पहाड़ जैसी अकड़ जो कभी कार्यकर्ताओं का साथ नही छोड़े सदेश गरीब मजदूर के हित की सोचने वाले माननीय नेता जी अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल एवं रक्षा मंत्री कार्यकाल में गरीब मजदूर किसान के घरों तक विकास एवं लाभान्वित योजनाओं को पहुंचाया है ।
समाजवादी सरकार में उनके विचारों को उनके संघर्षों आदर्श मानकर एम्बुलेंस पुलिस सेवा१०० नंबर जैसी अनेक योजनाओं को माननीय अखिलेश भैया ने चलाकर के गरीबों को खुशहाल करते हुए सोलर लाइट से उनके घर को रोशन किया है। कार्यक्रम. का संचालन जिला महासचिव ह्रदय नारायण प्रजापति ने किया पूर्व विधायक जाहिद बेग पुर्व मंत्री रामकिशोर बिंद पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सोनकर पुर्व जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्धीकी नयी बाजार चेयरमैन विजय सोनकर सोभनाथ यादव गान्धी जी ने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला सभी पदाधिकारी तीनो विधानसभा अध्यक्ष पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List