पानी टंकी की मोटर फुंकी, पेयजल संकट ।

मोटर जलने से हफ्ते भर से जल निगम से पानी की आपूर्ति बंद । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां क्षेत्र के कुसौडा में लगा जल निगम की मोटर पंप जलने से एक हफ्ते से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है । जिससे क्षेत्र में पीने के लिए पानी की बड़ी किल्लत

मोटर जलने से  हफ्ते भर  से जल निगम  से पानी की आपूर्ति बंद ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही । 

सुरियावां क्षेत्र के कुसौडा में लगा जल निगम की मोटर पंप  जलने से एक हफ्ते से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है । जिससे क्षेत्र में पीने के लिए पानी की बड़ी किल्लत हो रही है। बताते चलें कि कुसौड़ा में लगा जल निगम टंकी से करीब एक दर्जन गांव कुसौड़ा, महादेपुर, एकौनी, खरगपुर, भटेवरा, झिटकेपुर, मल्लेपुर, आदि गांवों में पानी की आपूर्ति होती है। 

इस टंकी पर दो मोटर पंप प्रथम और द्वितीय दोनों जगह के मोटर पंप जल जाने से पानी की आपूर्ति एकदम  ठप्प हो गई  है ।  वही कुसौड़ा ग्राम सभा के प्रधान संजय श्रीवास्तव ने भी कई बार जल निगम विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस जल निगम की मोटर पंप पर आकृष्ट कराया फिर भी जल निगम विभाग के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel