सर्दी की पहली बारिश से बढ़ी ठंड, दुबके लोग ।

सर्दी की पहली बारिश से बढ़ी ठंड, दुबके लोग । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । मौसम तेजी से रंग बदल रहा है। 24 घंटे पहले पारे में रिकार्ड बढ़ोतरी के बाद बुद्धवार को देर शाम रिमझिम बरसात से ठंड अचानक बढ़ गई। देर शाम बरसात तो रुक गई, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को

सर्दी की पहली बारिश से बढ़ी ठंड, दुबके लोग ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

मौसम तेजी से रंग बदल रहा है। 24 घंटे पहले पारे में रिकार्ड बढ़ोतरी के बाद बुद्धवार को देर शाम रिमझिम बरसात से ठंड अचानक बढ़ गई। देर शाम बरसात तो रुक गई, लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया। इसके बाद देर रात बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हुई।

मौसम में आए व्यापक बदलाव ने शहर वासियों को स्तब्ध कर दिया। सीजन की पहली बारिश का अर्से से लोगों को इंतजार था। बुद्ववार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी रही।कभी सूर्य भगवान बादलों के ओट से बाहर निकलते तो अभी बादलों के बीच घंटों तक छिपे रहते रहे।

देर शाम लगातार फुहारें पड़ने से ठंड बढ़ गई। अचानक रात्रि 10:00 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हो गई।बारिश के कारण ठंड में बढ़ोत्तरी होने के चलते चली ठंडी हवाओं ने लोगों को रजाईयों के बीच छुपने को मजबूर कर दिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel