झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर किया पौधरोपण ।

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर किया पौधरोपण । ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । “बुंदेलों हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी”यह गीत जिनक देश भक्ति और स्वाभिमान का प्रतीक है, के जन्मदिन पर आज कम कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर के सामने

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर किया पौधरोपण ।

ए• के•  फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

“बुंदेलों हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी”यह गीत जिनक देश भक्ति और स्वाभिमान का प्रतीक है, के जन्मदिन पर आज कम कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर के सामने ट्री विहीन ट्री गार्ड में जामुन के पौधे का पौधरोपण विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री शिवम श्रीवास्तव जी के साथ किया गया।

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2017 से अनवरत वृक्षारोपण के क्रम में आज 19 नवंबर 2020 को 1137 में दिन पौधरोपण कर उसे ट्री गार्ड से सुरक्षित किया गया। इस अवसर पर दीपक मोदनवाल ,भोला बेनवंशी ,शिवम श्रीवास्तव सहित नागरिक गण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel