
मां संग रिश्तेदारी में बाईक से जा रहा पुत्र सड़क पर गिरा, मां घायल ।
मां संग रिश्तेदारी में बाईक से जा रहा पुत्र सड़क पर गिरा, मां घायल । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के राष्ट्रीय रॉजमार्ग के मिर्ज़ापुर तिरमुहानी के पास बाइक सवार के अचानक गिर जाने से मां सहित घायल हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि
मां संग रिश्तेदारी में बाईक से जा रहा पुत्र सड़क पर गिरा, मां घायल ।
ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर )
ज्ञानपुर, भदोही ।
कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के राष्ट्रीय रॉजमार्ग के मिर्ज़ापुर तिरमुहानी के पास बाइक सवार के अचानक गिर जाने से मां सहित घायल हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि अर्जुन हरिजन 18 अपनी मां जवतीरा 45 निवासी धानापट्टी सुजात पुर थाना गोपीगंज को लेकर औराई रिस्तेदारी में जा रहा था
रास्ट्रीय राजमार्ग के मिर्ज़ापुर तिरमुहानी के पास गड्ढे में बाइक के चले जाने से गिर गया और मां सहित घायल हो गया मौके पर पिकेट पर लगे होमगार्ड के जवानों ने तुरंत ही नजदीकी निजिनर्सिंग होम में भर्ती किया जहां मां को गंभीर चोट आई है वही पुत्र को मामूली चोट आई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List