
दीपोत्सव पर दूर हुआ अंधेरा, रोशनी से नहाया पुलिस चौकी ।
दीप की रोशनी से जगमगाया पुलिस चौकी । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) मोढ भदोही । दिवाली के त्योहार में आधुनिकता ने भले ही अपनी जगह बना ली हो लेकिन शहर से लेकर गांव तक के परंपराएं निभाई जा रही हैं। इसी परंपरा में एक है दिवाली पर तेल का दीपक जलाना। जिससे लोग मिट्टी के दीये
दीप की रोशनी से जगमगाया पुलिस चौकी ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
मोढ भदोही ।
दिवाली के त्योहार में आधुनिकता ने भले ही अपनी जगह बना ली हो लेकिन शहर से लेकर गांव तक के परंपराएं निभाई जा रही हैं। इसी परंपरा में एक है दिवाली पर तेल का दीपक जलाना। जिससे लोग मिट्टी के दीये का दीपावली में विशेष महत्व मानते है। बिना दीयों की रोशनी के दीपावली का त्योहार मनाना अधूरा लगता है।
ऐसे मे मोढ पुलिस के द्वारा पुरे मोढ पुलिस चौकी परिसर को मिट्टी के बने दियो से सजाया गया। वही मोढ चौकी प्रभारी अविनाश राय का कहना है कि दीपक जलाने से वातावरण शुद्ध होता है । जिसका उल्लेख हमे प्राचीन इश्लोको में भी मिलता है जो यह है
दीपं ज्योति परम् ज्योति, दीप ज्योतिर्जनार्दन:। दीपो हरतु मे पापम् , दीपज्योतिर्नमोस्तुते।।
शुभम् करोति कल्याणम् आरोग्यम् धन सम्पदा शत्रुबुद्धि विनाशाय दीपज्योति नमोस्तुते।।

यह अतिप्राचीन श्लोक भी यही कह रहा है कि दीप शुभ और मंगल का कारक है। कल्याण का कारक है। दीपक जलाने से रोग मुक्त होते हैं, वातावरण स्वच्छ होता है, हवा हल्की होती है। ऐसा केवल हमारा प्राचीन ज्ञान ही नहीं वरन देश के श्रेष्ठ विज्ञान संस्थानों के केमिकल इंजीनियरों का भी यही कहना है।
इनका कहना है कि सरसों के तेल में मैग्नीशियम, ट्राइग्लिसराइड और एलाइल आइसो थायोसाइनेट होता है। एलाइल जलने पर कीट-पतंगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। वे लौ की चपेट में आकर जल जाते हैं। तेल में मौजूद मैग्नीशियम हवा में मौजूद सल्फर और कार्बन के आक्साइड के साथ क्रिया कर सल्फेट और कार्बोनेट बना लेता है।
यह विषैले भारी तत्व इस तरह जमीन पर आ गिरते हैं। इसीलिए जले दीपक के आसपास हल्की सफेद राख सी दिखती है। भारी तत्व जमीन पर आने से हवा हल्की हो जाती है और सांस लेना आसान हो जाता है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि काेराेनाकाल में प्रदूषण न हाे इसलिए शासन के आदेश पर इस बार दीपावली पर रात आठ बजे से दस बजे तक दाे घंटे ही पटाखे छाेड़ सकते हैं।
वही मोढ चौकी प्रभारी अविनाश कुमार राय ने क्षेत्र में लगातार भ्रमण पर रहे। साथ ही जगह- जगह पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगायी गई थी। आग की घटनाओं से निपटने के लिए फायर टीम भी मुस्तैद नजर आयी। वही मोढ के अलावा भदोही जनपद के सभी क्षेत्रों में पाली , सुरियावां , भदोही , चौरी , ज्ञानपुर व गोपीगंज आदि में पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List