
ट्रेन की जद मे आने से एक विक्षिप्त युवक की हुई दर्दनाक मौत ।
ट्रेन की जद मे आने से एक विक्षिप्त युवक की हुई दर्दनाक मौत । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी बेजाव मे ट्रेन की जद मे आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत । बताते चले की आज रविवार की भोर
ट्रेन की जद मे आने से एक विक्षिप्त युवक की हुई दर्दनाक मौत ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर )
सुरियावां भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी बेजाव मे ट्रेन की जद मे आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत । बताते चले की आज रविवार की भोर में सुरियावां थाना क्षेत्र के जंघई वाराणसी रेल मार्ग पर सुरियावां सराय कंसराय रेलवे स्टेशन के मध्य पट्टी
बेजाव के पास ग्राम सभा निदुरा निवासी विक्षिप्त शोभा शंकर शुक्ला उम्र 63 वर्ष पुत्र राजमणि ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भोर में एक अज्ञात ट्रेन की जद मे आने से कटकर हुई मौत । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सुरियावां पुलिस व आरपीएफ पुलिस पहुंची ।
वही सुरियावां पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। कार्यवाही में उप निरिक्षक प्रकाश मिश्रा , उप निरीक्षक के •के• पाठक , हेड कांस्टेबल कृष्ण दत्त मिश्र , अवध नाथ ,राय रामजी यादव ,आदि लोग मौजूद रहे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List