पीतल बर्तन साफ करते – करते किया , लाखों का माल साफ ।

पीतल बर्तन साफ करते – करते किया , लाखों का माल साफ । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । आए दिन पीतल बर्तन एवं गहने साफ करने के चक्कर में उचक्को द्वारा गहने लेकर फरार होने की सूचना आए दिन मिलने के बावजूद लोगों की आंखें नहीं खुल रही है। ऐसी ही एक घटना

पीतल बर्तन साफ करते – करते  किया ,  लाखों का माल साफ ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही ‌। 

आए दिन पीतल बर्तन एवं गहने साफ करने के चक्कर में उचक्को द्वारा गहने लेकर फरार होने की सूचना आए दिन मिलने के बावजूद लोगों की आंखें नहीं खुल रही है। ऐसी ही एक घटना सुरियावां थाना क्षेत्र के गुआली गांव में शकुंतला देवी नामक एक महिला ने थाने में तहरीर देकर कहां की दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और कहां की पीतल का बर्तन साफ करा लीजिए

मैंने पीतल का बर्तन साफ कराया उसके बाद उन्होंने कहा की गहने भी साफ करता हू। घर में से मंगलसूत्र ,कान का झाला साफ कराने को दिया तो उक्त  उचक्को ने कहा कि गरम पानी लेकर आइए। 5 मिनट बाद गर्म पानी लेकर आने पर दोनों उचक्के गहने लेकर फरार हो गए।

अगल – बगल छानबीन किया किंतु उन लोगों का पता नहीं चला। थकहार कर सुरियावां थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने दर्ज कर जांच कार्रवाई में जुटी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel