12 दिसम्बर को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रचार-प्रसार जारी ।

12 दिसम्बर को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रचार-प्रसार जारी । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर) ज्ञानपुर, भदोही । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 अनिल कुमार X के मार्गदर्शन में आगामी 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक

12 दिसम्बर को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, प्रचार-प्रसार जारी ।

ए •के•  फारूखी ( रिपोर्टर)

ज्ञानपुर, भदोही ।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 अनिल कुमार X के मार्गदर्शन में आगामी 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

लोक अदालत में  बिजली व पानी के बिल से संबंधित,अपराधिक शमनीय वाद,एन आई एक्ट की धारा 138 के वाद,बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर,जल विवाद, राजस्व विवाद, चकबंदी श्रम,स्टैम्प ,परिवारिक वाद, जिसका निस्तारण संभव है, ऐसे प्रकरणों को लोक अदालत में सुलह-समझौते से निस्तारण किया जाएगा।

प्रभारी सचिव सिविल जज सी0डी0 अभिनव यादव ने बताया कि लोक अदालत के लिए इन प्रकरणों के अलावा न्यायालय में लंबित दांडिक प्रकृति के ऐसे प्रकरण जो शास्तीय हो एवं ऐसे दाण्डिक प्रकरण जो लघु प्रकृति के हो, को चिह्नित किया जा सकता है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel