
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथियां निर्धारित ।
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथियां निर्धारित । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अपनीअध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता 01 जनवरी 2021 के आधार पर जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नियमावली यों
निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथियां निर्धारित ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने अपनीअध्यक्षता में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता 01 जनवरी 2021 के आधार पर जनपद में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नियमावली यों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है। जिस का कार्यक्रम में निम्नवत है ।
डीएम ने बताया कि फोटोयुक्त विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 17 नवंबर 2020, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक रहेंगी। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान तिथियां- 22 नवंबर 2020( रविवार), 28 नवंबर 2020( शनिवार),05 दिसंबर 2020 (शनिवार) व 13 दिसंबर 2020 (रविवार) होगी।
फोटोयुक्त निर्वाचक नियमावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021को होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि विधानसभा मतदाता सूची में 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक अपना नाम फॉर्म -6 भरकर दर्ज कराने एवं जिनका नाम पूर्व से दर्ज है एवं कोई विसंगति /त्रुटि है,तो उसे शुद्ध कराने हेतु फॉर्म -8 तथा मतदाता सूची में विद्यमान ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है ,
अथवा व स्थायी रूप से अन्यंत्र चले गए हैं या उनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज हैं। उनको हटाने हेतु फॉर्म -7 भरकर आपके नजदीक मतदेय स्थल पर नियुक्त कार्मिकों को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अघतन बनाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा, लालजी यादव ,सपा जिलाध्यक्ष विकास यादव, बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List