चाइल्डलाइन ने बाल-श्रमिक को किया परिजनों के हवाले ।

चाइल्डलाइन ने बाल-श्रमिक को किया परिजनों के हवाले । ए •के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । बाल श्रमिक विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा थाना भदोही में नाबालिक 13 वर्षीय बालक अब्दुल ममुतलिम पुत्र मोहम्मद मुन्नन निवासी जिला अररिया (बिहार) को उसके मामा द्वारा घर से पढ़ाई का बहाना बनाकर भदोही के कालीन

चाइल्डलाइन ने बाल-श्रमिक को किया परिजनों के हवाले ।

ए •के•  फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही ।

बाल श्रमिक विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा थाना भदोही में नाबालिक 13 वर्षीय बालक अब्दुल ममुतलिम पुत्र मोहम्मद मुन्नन निवासी जिला अररिया (बिहार) को उसके मामा द्वारा घर से पढ़ाई का बहाना बनाकर भदोही के कालीन कम्पनी मे बुनाई का कार्य कराने के आरोप में कार्रवाई करते हुए

भदोही पुलिस व श्रम विभाग द्वारा चाईल्ड लाईन भदोही को सौंपा गया था। आज बुधवार को बालक को बाल कल्याण समिति के माध्यम से उसके घर से आये बड़े पापा मुस्तकीम के हवाले कर दिया गया है।

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले भदोही में एक नाबालिग बंधुआ मजदूर अब्दुल मुतलिम 13 वर्ष पुत्र मोहम्मद मुन्नन निवासी जनपद अररिया (बिहार) को उसके मामा जीशान द्वारा कालीन कंपनी में पढ़ाई के नाम पर घर से भदोही लाकर कालीन बुनाई का काम कराया जाता था। कुछ दिनों बाद उक्त नाबालिग बालक भाग कर भदोही कोतवाली जा पहुंचा।

जहाँ श्रम प्ररवर्तन अधिकारी और 1098 चाइल्ड लाईन द्वारा बालक को न्यायालय पीठ के समक्ष पेश किया गया। बालक के बारे में  विधिक औपचारिकताएं पूरी होने तक उसे चाइल्डलाइन भदोही के संरक्षण में सुपुर्द किया गया था।

बालक का चिकित्सीय परीक्षण और विधिक औपचारिकताएं तथा एसडीएम भदोही के समक्ष बयान कराने के पश्चात इस न्याय पीठ के समक्ष पेश किया गया , समिति ने नाबालिग को उसके घर बिहार से आये बड़े पापा मो0 मुस्तकीम के हवाले कर दिया।

न्यायालय के आदेश पारित करते समय अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार , सदस्यगण दीपक कुमार रावत, रामाशंकर यादव ,आनन्द दूबे, श्रीमती अर्चना सिंह, अजय प्रताप सिंह, देशराज एवं चाईल्ड लाईन टीम के  राजेश यादव उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel