धोखाधड़ी कर बैंक खाते से निकाल लिया 6 हजार रुपये ।

धोखाधड़ी कर बैंक खाते से निकाल लिया 6 हजार रुपये । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी बेजांव निवासी एक महिला को धोखा देकर आधार कार्ड एवं अंगूठा लगवा कर ₹6000 हड़प लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। घटना के संबंध

धोखाधड़ी कर बैंक खाते से निकाल लिया 6 हजार रुपये ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे   सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी बेजांव निवासी एक महिला को धोखा देकर आधार कार्ड एवं  अंगूठा लगवा कर ₹6000 हड़प लिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुमारी हंसा पत्नी अजय कुमार चौहान गत 2 नवंबर को छनौरा स्थित बाजार में एक फिनो मशीन चलाने वाले कार्यकर्ता के पास गई और पैसा निकालने को कहा।

उन्होंने आधार कार्ड लेकर अंगूठा लगवा लिया और पैसा नहीं दिया। पैसा मांगने पर कहा कि 1 दिन बाद आइए मशीन काम नहीं कर रहा है। भुक्तभोगी महिला घर वापस आई तो मोबाइल पर मैसेज आया कि पैसा खाते से निकल गया।

उक्त महिला दूसरे दिन उस फिनो मशीन कार्यकर्ता के पास गई तो पैसा देने से इनकार कर दिया। गुरुवार को उक्त महिला ने थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel