
हाईवे पर कंटेनर ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रही ट्रक भिड़ी, घायल ट्रक चालक रेफर ।
हाईवे पर कंटेनर ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रही ट्रक भिड़ी, घायल ट्रक चालक रेफर । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही । राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क पर आगे चल रही कन्टेनर वाहन चालक ने अचानक बीच सड़क पर ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही ट्रक कन्टेनर से टकरा
हाईवे पर कंटेनर ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रही ट्रक भिड़ी, घायल ट्रक चालक रेफर ।
ए •के • फारूखी (रिपोर्टर)
ज्ञानपुर,भदोही ।
राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज क्षेत्र के अन्तर्गत सड़क पर आगे चल रही कन्टेनर वाहन चालक ने अचानक बीच सड़क पर ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही ट्रक कन्टेनर से टकरा गई।
कन्टेनर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे पंजाब से सेब लादकर आ रही ट्रक संख्या पिबि 7 ए वाई 3737 आगे जा रही कन्टेनर से टकरा गई।
हादसे में ट्रक चालक 25 वर्ष पवन कुमार पुत्र धरम सिंह निवासी मुकेरियां, थाना होशियारपुर (पंजाब) गम्भीर रूप से घायल हो गये और सहायक चालक विजय कुमार बाल-बाल बच गया है।गम्भीर रुप से घायल ट्रक चालक को जिला चिकित्सालय चेतसिंह में उपचार हेतु भेजा गया जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति चिंताजनक देख रेफर कर दिया है।
25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि कार सवार उसके दो साथी घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. गोपीगंज थाना पुलिस ने ट्रक के सहायक चालक के आधार पर आगे जा रही कन्टेनर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है पुलिस की मानें तो जल्द ही कन्टेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List