हज फार्म आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर तक-आजाद बापू ।

हज फार्म आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर तक-आजाद बापू । ए के फारूखी (रिपोर्टर ) भदोही । खुद्दाम-ए-हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खान बापू की अध्यक्षता में हज यात्रा संबंधित बैठक मेन रोड स्थित समिति के कैंप कार्यालय में संपन्न हुई l जिसमें 2021 के आज़मीने हज का फार्म ऑनलाइन

हज फार्म आनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर तक-आजाद बापू ।

ए के फारूखी  (रिपोर्टर )

भदोही । 

खुद्दाम-ए-हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी आजाद खान बापू की अध्यक्षता में हज यात्रा संबंधित बैठक मेन रोड स्थित समिति के कैंप कार्यालय में संपन्न हुई l जिसमें 2021 के आज़मीने हज का फार्म ऑनलाइन भरने पर चर्चा करते हुए जिला हज ट्रेनर हाजी आजाद ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है, कि 2021 के हज का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने निर्देश जारी कर दिया है l

काफी जद्दोजहद के बाद हज मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी साहब की मेहनत रंग ले आई ।हज कमेटी ऑफ इंडिया के चीफ अफसर सीईओ डाo मकसूद अहमद खान की दर्जनों मीटिंग के बाद सरकार ने निर्देश जारी किया। पूर्व सदस्य डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद और सभी को समिति मुबारकबाद पेश करती है l

समिति के प्रदेश अध्यक्ष हाजी हबीबउल्लाह शेख ने बताया कि इंशा अल्लाह दिनांक 7 नवंबर को समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी के आलमपुर निवास से  ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी। समिति के जनरल सेक्रेटरी मौलाना शोऐब आलम नदवी ने कहा कि सरकार ने फॉर्म ऑनलाइन भरने में बहुत सी नई प्रक्रिया शामिल की हैं जिसे बहुत सोच समझ कर फार्म भरना पड़ेगा l

ऑनलाइन फॉर्म भरने के उद्घाटन के दौरान समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, हाजी सौदागर अली अंसारी, अब्दुल कादिर अंसारी, हाजी इमाम बैग, हाजी जाहिद अली आदि लोग मौजूद रहेंगे l समिति के सचिव ने बताय कि हज कमिटी ने द्वारा नये दिशा निर्देश जारी किये गये है जिसमे  एक कवर मे तीन साथी रहेंगे। हज का कुल सफर 30 से 35 दिन का रहेगा।

पहली रकम रएक लाख पचास हजार रुपये रहेगी।जबकि यह धनराशि पहले ईक्यासी हजार रुपये थी। बताया कि पिछले हज मे एअरपोर्ट पे दो हजार एक सौ सऊदी रियाल खर्चे के लिये वापस दिए जाते थे वो अब पंद्रह सौ ही रियाल मिलेंगे।  इसके अलावा स्टॅंडर्ड लगेज बॅग हज कमेटी ही देगी, जिसे हाजियों को जमा करना होगा। और  मक्का शहर की रिहाईश कॅटेगरी एक ही रहेगी,अजिजिया या उसी के बराबर।

तथा, सऊदी हुकूमत की तरफ से हज प्रोटोकाॅल एलानात  के मुताबिक 18 से 65 साल के लोग ही फॉर्म भर सकतें हैं।आगे बताया कि हज 2021 पर जाने वाले ज़मीने हाजियों  से गुजारिश हैं कि 7-11-2020 को समय सुबह 10 बजे हज फॉर्म भरवाने या अन्य जानकारी के लिए आलमपुर हाजी शाहिद हुसैन अंसारी के अवास पर पहुंचें यह भी बताया गया है कि हज 2021  कोविड 19 की वजह से सऊदी हूकूमत के कानून जैसे जैसे जारी किए जाएंगे उसको सामने रखकर सभी तैयारियां की जाये गी l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel