सस्ते दर पर लोन दिलवाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन के लाखों रुपए लेकर संस्था का डायरेक्टर फरार ।

लाभार्थियों ने कार्यालय पर किया हंगामा , मकान मालिक के संलिप्तता का लगाया आरोप । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग पर स्थित कंधिया गांव के पास महीनों पहले एक व्यक्ति जो अपने को मुगलसराय का निवासी बताते हुए कृष्ण जन

लाभार्थियों ने कार्यालय पर किया हंगामा , मकान मालिक के संलिप्तता का लगाया आरोप  ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी  भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी  थाना क्षेत्र के वाराणसी भदोही मार्ग पर स्थित कंधिया गांव के पास महीनों पहले एक व्यक्ति जो अपने को मुगलसराय का निवासी बताते हुए   कृष्ण जन कल्याण सोसायटी मुंबई का डायरेक्टर  बता कर किराए पर कमरा लेकर आफिस  खोला और स्थानीय दर्जनो  युवक और युवतियों को 10हजर माहवार के  वेतन पर नियुक्त किया

और यह प्रचारित कराया की संस्था पांच परसेंट सालाना के ब्याज पर व्यवसाय करने के लिए ऋण देती है ऋण में कम से कम ₹50हजार  और अधिक से अधिक लाभार्थी की डिमांड पर एक बार में धनराशि दी जाएगी  जिसके लिए हर व्यक्ति को ₹500 रूपऐ  देकर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा फिर क्या था जानकारी होते ही लाभार्थी वहां इकट्ठा होना  शुरू हुए

और हजारों की संख्या में लोगों ने  रजिस्ट्रेशन कराया  1 नवंबर के बाद जब भुगतान करने की तिथि आई तो वह युवक सारे फार्म लेकर फरार हो गया ऋण देने वाला युवक अपने को विकलांग होने का भी बात कह रहा था  शुक्रवार को जब काफी संख्या में लाभार्थी  लोन लेने के लिए  इकट्ठा हुए तो पता चला की संस्था का डायरेक्टर  ही फरार हो गया है 

लाभार्थियों द्वारा   फोन करने पर  वह फोन भी  उठाना   बंद कर दिया और जो  कर्मचारी नियुक्त थे वे भी परेशान है  उधर  आफिस  के सामने लाभार्थी  एकत्रित होकर बवाल काटने  लगे  जिसे देख  किसी  तरह से आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया ।वही  लाभार्थियों का आरोप  है कि इस मामले में मकान मालिक की  मिलीभगत है

उसने सही जांच पड़ताल किये बिना अपने यहां ऑफिस खुलवा दिया और  उक्त व्यक्ति के संदर्भ में कोई जानकारी तक नहीं रखा और पूछने पर फसाद करने पर उतारू है इससे यह सिद्ध होता है की इस लूटपाट में मकान मालिक भी संलिप्त है जिसके खिलाफ भी कार्रवाई हो फिर हाल इस मामले में उपभोक्ताओ ने थाने में तहरीर दी है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel