यातायात नियमों की अवहेलना पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्रा अधिकारी ने काटे दर्जनो वाहनों के चालान ।

यातायात नियमों की अवहेलना पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्रा अधिकारी ने काटे दर्जनो वाहनों के चालान । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त थाना व कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात उल्लंघन करने वालों पर

यातायात नियमों की अवहेलना पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्रा अधिकारी  ने  काटे दर्जनो   वाहनों के चालान ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के निर्देश पर जिले के समस्त थाना व कोतवाली पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की गई। बताते चले की भदोही  के राजपुरा चौराहे पर  शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी  प्रयांक जैन के नेतृत्व में  कोतवाली पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।

लगभग तीन से चार घंटे तक चले चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए ।चेकिंग अभियान में प्रमुख रूप से बिना नंबर प्लेट के वाहन,बिना हेलमेट वाले वाहन चालक एवं ट्रिपल राइडिंग करने वाले चालक पर शिकंजा कसा गया ।

यातायात नियमों की अवहेलना पर शिकंजा कसते हुए क्षेत्रा अधिकारी  ने  काटे दर्जनो   वाहनों के चालान ।

पुलिसकर्मियों द्वारा चालकों से पूछताछ के बाद गाड़ी के कागज,लाइसेंस आदि की जांच-पड़ताल की गई। करीब तीन-चार घंटे तक चले सघन चेकिंग अभियान में कई वाहनों का चालान किया  गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी  प्रयांक जैन ,भदोही प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह  के साथ भारी संख्या में कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।

क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन  ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि बाइक सवार हेलमेट पहनकर ही घर से बाहर निकलें और वाहनों के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा साथ रखें । शराब का सेवन कर वाहन कदापि न चलाएं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel