हाई कोर्ट के निर्देश पर राजस्व टीम ने सार्वजनिक तालाब , खेलकूद के मैदान की पैमाइश की कब्जा धारियों में मचा हड़कंप ।

हाई कोर्ट के निर्देश पर राजस्व टीम ने सार्वजनिक तालाब , खेलकूद के मैदान की पैमाइश की कब्जा धारियों में मचा हड़कंप । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंधिया गांव में शनिवार की दोपहर हाई कोर्ट के निर्देश पर राजस्व टीम पहुंची

हाई कोर्ट के निर्देश पर राजस्व  टीम ने सार्वजनिक तालाब , खेलकूद के मैदान की पैमाइश की कब्जा धारियों में  मचा हड़कंप ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी  भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  चौरी  थाना क्षेत्र के अंतर्गत  कंधिया गांव में शनिवार की दोपहर हाई कोर्ट के निर्देश पर राजस्व  टीम पहुंची और गांव के सार्वजनिक तालाब खेलकूद के मैदान , चारागाह एवं खलिहान के जमीन की पैमाइश की जिससे कब्जा धारियों में खलबली मच गई ।

बताया जाता है कि  गांव के सार्वजनिक तालाब खेलकूद के मैदान , चारागाह पर बहुतायत संख्या में लोग कब्जा कर  मकान  बना लिए हैं तथा वही तालाब में घर का गंदा पानी  भी बहा रहे हैं जिससे तालाब अस्तित्व विहीन हो गए हैं  । इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी इस परिपेक्ष में  पैमाइश करने पहुंची टीम को  बड़े पैमाने पर  3 तालाबों पर अतिक्रमण मिला 

जिसके तहत लोग  तालाब की जमीन पर आलीशान बिल्डिंग बनाकर तथा शौचालय बनाकर  घर के गटर का पानी बहा कर कब्जा किए हुए हैं इतना ही नही गांव के मध्य स्थित आदर्श तालाब जिसके सुंदरी करण के नाम पर लाखो रूपए खर्च हुए थे ।

अब बह शौचालय के रूप में तब्दील हो चुका है साथ ही खेलकूद के मैदान चारागाह एवं खलिहान पर भी बड़े पैमाने पर कब्जा किए मिले राजस्व टीम ने इसके पहले भी गांव के सार्वजनिक तालाब पर शौचालय व आवास बनाने वालों को निर्माण  हटा लेने  की नोटिस दी गयी थी  ।

इसके बावजूद भी लोग कब्जा जमाए हुए हैं उधर गांव के पंचायत भवन समेत स्कूल सङक पर  भी कब्जा करने की शिकायत मिली  टीम के लोगों का कहना है की जांच रिपोर्ट माननीय हाईकोर्ट को भेज दी जाएगी अगले आदेश पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel