एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार, महिला समेत दो की मौत

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बांगरमऊ-उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ग्राम शादीपुर के सामने आज प्रातः दिल्ली से बिहार जा रही कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर बेरीकेटिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में बैठे अन्य

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो बांगरमऊ-उन्नाव। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ग्राम शादीपुर के सामने आज प्रातः दिल्ली से बिहार जा रही कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर बेरीकेटिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में बैठे अन्य दो यात्री और चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए तुरंत यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

जहां गंभीर हालत के चलते घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बिहार प्रांत के समस्तीपुर शहर निवासी जयप्रकाश पुत्र बिलट अपने पारिवारिक सदस्य रामकीर्ति चैरसिया पुत्र सोखी चैरसिया व रामकेश की पत्नी मीरादेवी तथा महेश कुमार पुत्र रामचंद्र चारों लोग दिल्ली से कार द्वारा अपने घर समस्तीपुर बिहार जा रहे थे। कार मोहल्ला ए-92 दीप बिहार दिल्ली निवासी अजय पुत्र सुरेश चला रहा था। आज प्रातः कार ज्यों ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्थित ग्राम शादीपुर के सामने पहुंची तभी अचानक कार का टायर फट गया।

टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर बेरीकेटिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पहुंची बेहटा मुजावर पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में मीरादेवी (53) व जयप्रकाश (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि रामकीर्ति व महेश कुमार तथा कार चालक अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आनन-फानन घायलों को एंबुलेंस के जरिए यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel