
करणी सैनिको ने निकिता हत्यारों के फांसी की मांग की।
करणी सैनिको ने निकिता हत्यारों के फांसी की मांग की। संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में करणी सेना के तत्वावधान में निकिता हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों की फांसी की मांग की। करणी सेना के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ददा ने कहा कि निकिता
करणी सैनिको ने निकिता हत्यारों के फांसी की मांग की।
संतोष तिवारी (रिपोर्टर )
भदोही।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर में करणी सेना के तत्वावधान में निकिता हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकालकर हत्यारों की फांसी की मांग की। करणी सेना के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ददा ने कहा कि निकिता के हत्यारों को यदि फांसी नही दी गई तो करणी सेना कडा विरोध प्रदर्शन करेगी।
युवा शक्ति के जिला महामंत्री अभयानंद पाण्डेय ने कहा कि यह मार्च केवल आत्मा शान्ति के लिए ही बल्कि अपराधियो के मन में खौफ पैदा करने के लिए है। कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था की वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद है। और आये दिन दिनदहाड़े वारदात हो रही है।
कहा कि चौराहे पर हत्यारों को फांसी हो या अपराधियो को जनता के बीच में छोड देना चाहिए। इस मौके पर विनोद मिश्र ददा, अश्विनी चतुर्वेदी, अभयानंद पाण्डेय, शशिकांत तिवारी, रिक्की सिंह, अजीत सिंह, राहुल शर्मा, संतोष कन्नौजिया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List