
मानकों को ताक पर रख किया जा रहा अवैध मिट्टी खनन ।
महजुदा मे खनन माफियाओं को नहीं है किसी का खौफ । उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ ) महजुदा भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही नही अपितु सम्पूर्ण भदोही जनपद के ग्रामीण इलाकों में गाँव के खेतों में मशीनों से खुदाई करके अवैध मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है।
महजुदा मे खनन माफियाओं को नहीं है किसी का खौफ ।
उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ )
महजुदा भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही नही अपितु सम्पूर्ण भदोही जनपद के ग्रामीण इलाकों में गाँव के खेतों में मशीनों से खुदाई करके अवैध मिट्टी खनन बदस्तूर जारी है।
खनन अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा में मस्त है खनन अधिकारियों द्वारा सुरियावां थाना क्षेत्र में कोई जांच पड़ताल न करना सरपरस्ती की ओर इंगित कर रहा है। ओवरलोड टैक्टर मिट्टी लादकर खुलेआम बिना किसी डर भय के खुलेआम सडको पर देखे जा रहे हैं।
वही खनन संचालकों द्वारा आसपास के खेतों के रास्ते को भी बंद कर दिया जा रहा है। जिससे लोगों को वहां पर होने वाले खनन के दायरे व औसत का पता ही न चल सके। गांवों में जेसीबी मशीनों से खेतों का सीना चीरकर प्रतिदिन भारी मात्रा में मिट्टी निकाला जा रहा है, लेकिन खनन अधिकारियों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है।
खेतो में खनन कारोबारियों के लिए सोना कहे जाने वाली मिट्टी के कारोबार में हर कदम पर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं वाहन क्षमता से अधिक मिट्टी लेकर जनपद के सड़कों पर ही नही बल्कि थाने व पुलिस के सामने से बेधड़क गुजर रहे हैं।
लेकिन वाहनों पर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही न तो स्थानीय पुलिस और न ही खनन अधिकारी ही कर रहे हैं। वहीं मानकों के अनुरूप मिट्टी ढोने के लिये कामर्शियल टैक्टर की आवश्यकता होती है, परन्तु 99 प्रतिशत कृषि कार्य हेतु टैक्टरों को खनन में मिट्टी ढोने के लिये उपयोग किया जा रहा है।
जिससे ये खनन माफिया खूलेआम दुर्घटना को दावत दे रहे हैं साथ ही साथ राजस्व कोष को भी पलीता लगा रहे हैं। जेसीबी मशीन से खुदाई करके महजुदा सुरियावां,पाली मार्ग व गाँव के गली कूंचों की सड़कों से टैक्टर मिट्टी लादकर खुलेआम देखे जाते दिख रहे हैं।
फिलहाल सुरियावां क्षेत्र में सरकार व जिले में बैठे खनन विभाग के आलाधिकारियों के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। महजुदा , महदेपुर भोरी ,क्षेत्र में खुलेआम जेसीबी मशीन से मिट्टी खनन का क्रम बदस्तूर जोरो से दिन रात जारी है।..ऐसे में बड़ा प्रश्न उठ रहा है कि आखिर यह खेल किसके इसारे पर खेला जा रहा है? जो जाँच का विषय है।
पुलिस के मिलीभगत की आ रही बू-
महजुदा संवाददाता के अनुसार बीते कुछ दिन पूर्व खनन कार्य में संलिप्त 7 ट्रैक्टर और जेसीबी को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था किंतु न जाने किस दबाव और किस नीति के तहत छोड़ दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List