
दरोगा के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज दरोगा हुआ सस्पेंड ।
दरोगा के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज दरोगा हुआ सस्पेंड । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) भदोही । जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है वही पुलिस अगर भक्षक बन जाय तो जनता कहा जाएगी? कैसे सुरक्षित होगी? भदोही जनपद के भदोही कस्बा इंचार्ज रहे संतोष राय के खिलाफ बुधवार को कोतवाली में
दरोगा के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज दरोगा हुआ सस्पेंड ।
गौरव पुरी (रिपोर्टर )
भदोही ।
जिस पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है वही पुलिस अगर भक्षक बन जाय तो जनता कहा जाएगी? कैसे सुरक्षित होगी? भदोही जनपद के भदोही कस्बा इंचार्ज रहे संतोष राय के खिलाफ बुधवार को कोतवाली में दलित उत्पीड़न, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया।
युवती का आरोप है कि चौकीप्रभारी उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बदले में शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। एएसपी ए •के• वर्मा की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया । पीड़िता के मुताबिक, शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती की मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली थी।
सौतेली मां लगातार आये दिन मार पिट कर उसे घर से बाहर निकाल देती थी । जिससे न्याय के लिए वह भदोही कोतवाली जा पहुंची थी, जहां से उसे कस्बा चौकी क्षेत्र का मामला होने पर उसे कस्बा चौकी पर भेजा गया था। आरोप था कि तहरीर व मोबाइल नंबर लेने के बाद चौकी प्रभारी संतोष राय लगातार युवती से फ़ोन व मैसेज पर अश्लील बातें करते थे मना करने पर धमकियां भी देते थे।
इतना ही नहीं, शारीरिक संबंध के लिए भी दबाव बनाया था। जिसके बाद उसने शिकायती पत्र व बातचीत का आडियो देकर उच्च अधिकारीयों से न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित को निलंबित करते हुए जांच ए •एस•पी• को सौंपी थी।
जांच में सत्यता मिलने पर बुधवार को आरोपित उपनिरीक्षक के विरुद्ध थाना भदोही पर मु0अ0सं0 284/20 धारा 354,506 भा0द0वि0 व 3(1)(द)(ध)एस0सी0/एस0टी0 एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया । जिसका विवेचना क्षेत्राधिकारी भदोही प्रयांक जैन द्वारा किया जायेगा ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List