
श्री सोमनाथ मंदिर के राम लीला मंच पर दशहरा महोत्सव पर अनेक लीलाएं भक्तों के बीच प्रस्तुत किया गया
स्वतत्र प्रभात बलरामपुर श्रीदत्तगंज/ बलरामपुर– श्री सोमनाथ मंदिर के राम लीला मंच पर दशहरा महोत्सव पर रामलीला मंचन में लक्ष्मण शक्ति, अंगद रावण संवाद,मेघनाद वध, कुम्भकरण, रावण वध आदि ! का मंचन दिखाया गया जिसे देख कर दर्शक भाव विभोर हो गए जिसमें महंत जितेन्द्र वन, अध्यक्ष अनूप सिंह, उपाध्यक्ष देव प्रकाश गुप्ता,मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष
स्वतत्र प्रभात बलरामपुर
श्रीदत्तगंज/ बलरामपुर– श्री सोमनाथ मंदिर के राम लीला मंच पर दशहरा महोत्सव पर रामलीला मंचन में लक्ष्मण शक्ति, अंगद रावण संवाद,मेघनाद वध, कुम्भकरण, रावण वध आदि !
का मंचन दिखाया गया जिसे देख कर दर्शक भाव विभोर हो गए जिसमें महंत जितेन्द्र वन, अध्यक्ष अनूप सिंह, उपाध्यक्ष देव प्रकाश गुप्ता,मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल जायसवाल महामंत्री दीनदयाल जायसवाल, मंत्री मथुरा !
प्रसाद, आडिटर गोमती प्रसाद जायसवाल,संरक्षक कामता प्रसाद मौर्या, जगराम वर्मा, भूपाल कौशल,सूर्य प्रकाश पाठक, पृथ्वीनाथ, रवि मिश्रा, विकास मिश्रा, सिद्धार्थ पटवा, उत्कर्ष, अशोक कुमार, विनोद,आदि पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहकर अपनी अपनी भूमिका का किरदार करते है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List