सुहागिन स्त्रियां, करेंगी पति की लंबी उम्र की कामना

संवाददाता- सत्यवान पाल सूरतगंज बाराबंकी। पति की लम्बी उम्र के लिए आज दिन बुधवार को सुहागिन करवा चौथ पर निर्जला ब्रत रहेंगी यह हिन्दू धर्म मे करवाचौथ का विशेष महत्व रखा जाता है । जिससे कि यह करवा चौथ पर महिलाएं के लिए बहुत खास है । जिससे की सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ की

सुहागिन स्त्रियां, करेंगी पति की लंबी उम्र की कामना
करवा चौथ

संवाददाता- सत्यवान पाल

सूरतगंज बाराबंकी। पति की लम्बी उम्र के लिए आज दिन बुधवार को सुहागिन करवा चौथ पर निर्जला ब्रत रहेंगी यह हिन्दू धर्म मे करवाचौथ का विशेष महत्व रखा जाता है । जिससे कि यह करवा चौथ पर महिलाएं के लिए बहुत खास है । जिससे की सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ की खरीदारी कर लिया है । जिससे कि करव चौथ सूर्य से चाँद निकलने तक रखा जाता है । चांद को अर्घ्य देने और दर्शन के बाद ब्रत को तोड़ा जाता है । चन्द्र देव से कुछ समय पहले भगवान शिव पार्वती गणेश की पूजा की जाती है । आस्था का प्रकोप भी तेजी से बढ़ जाती है । सुहागिन महिलाएं चांद के निकलने का इंतजार करती रहती है । चाँद निकलने के बाद छलनी में दीप रखकर महिलाएं देखती है व पति के लिए लम्बी उम्र की कामना भी करती है । पति के हाथों से जल से उपवास खोलती है । शास्त्रों में चन्द्रमा की आयु सुख शांति का कारक माना जाता है । यह मानना है कि चन्द्रमा की पूजा से वैवाहिक जीवन सुख शांति व पति की आयु लम्बी होती है।।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel