
हरी झंडी दिखाकर एसपी ने किया यातायात माह का शुभारम्भ, रैली निकली ।
हरी झंडी दिखाकर एसपी ने किया यातायात माह का शुभारम्भ, रैली निकली । ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद पुलिस एक नवंबर से यातायात माह मना रही है। इसके लिए रवीवार को पुलिस लाईन ज्ञानपुर कार्यालय से रैली निकाली गई। इसे एसपी रामबदन सिंह ने हरी
हरी झंडी दिखाकर एसपी ने किया यातायात माह का शुभारम्भ, रैली निकली ।
ए• के• फारूखी ( रिपोर्टर )
ज्ञानपुर,भदोही ।
मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद पुलिस एक नवंबर से यातायात माह मना रही है। इसके लिए रवीवार को पुलिस लाईन ज्ञानपुर कार्यालय से रैली निकाली गई। इसे एसपी रामबदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यातायात से सम्बंधित कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें मौजूद पुलिस अधिकारियों ने लोगों सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि शरद ऋतु का आगमन हो चुका है। इसके साथ सुबह शाम घना कोहरा भी पड़ेगा। ऐसे में खुद सुरक्षित रहें तथा दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक वाहन चालक को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
अपर पुलिस अधीक्षक आर.के.वर्मा ने कहा कि वाहन के सामने रिफलेक्टर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
इससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम रहती हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर ज्ञानपुर भूषण वर्मा ने कहा कि एक नवंबर से शुरू यातायात माह के दौरान यदि कोई मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करता मिला अथवा वाहन पर अनाधिकृत रूप से सायरन, प्रेशर हार्न, गलत नंबर प्लेट, अपारदर्शी काली फिल्म, दो पहिया पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते मिला तो उस पर कार्रवाई होगी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही प्रियांक जैन व सीओ औराई लेखराज सिंह अलग-अलग व्यक्तव्य में कहा कि निर्धारित गति से तेज वाहन चलाने वालों के साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों को सीज कर वाहन स्वामियों को जेल भी भेजा जा सकता है।
वहीं इस दौरान जिला पुलिस ने जागरूकता के लिए वाहन रैली भी निकाली। जो नगर सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों से संबंधी जानकारी देगी। इस मौके पर यातायात प्रभारी शशीकांत, एआरटीओ अरुण कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस व नगर के गणमान्य मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List