निकिता को न्याय दिल वालों को लेकर निकाला कैंडल,मार्च पत्रक सौंपा ।

निकिता को न्याय दिल वालों को लेकर निकाला कैंडल,मार्च पत्रक सौंपा । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की हत्या को लेकर के.एन.पी.जी. में सोमवार को बीए तृतीय वर्ष के छात्र सौरभ मिश्रा की अगुवाई में श्रद्धांजलि दी गई । निकिता के हत्यारों को फांसी की मांग सरकार

निकिता को न्याय दिल वालों को लेकर निकाला कैंडल,मार्च पत्रक सौंपा ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही । 

हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता तोमर की हत्या को लेकर के.एन.पी.जी. में सोमवार को बीए तृतीय वर्ष के छात्र सौरभ मिश्रा की अगुवाई में श्रद्धांजलि दी गई । निकिता के हत्यारों को फांसी की मांग सरकार से की गई एवं जल्द ही न्याय दिलाने की मांग की गई । महाविद्यालय से होकर नगर भ्रमण कर  बाजार में पैदल मार्च निकाला।

जिसमें  लव जिहादियों के खिलाफ आक्रोश जताया गया तथा निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पैदल जुलूस निकाला गया।  इस मौके पर सौरभ मिश्रा ने कहा कि मार्च निकालने का उद्देश्य हमें लोगों को जगाना है। क्योंकि हम इस मुद्दे पर सोए हुए हैं । निकिता को धर्म परिवर्तन के नाम पर गोली मारी गई है ।

इस मुद्दे को लोग बहुत खूबसूरती से इग्नोर कर देते हैं। इस घृणित कांड को लेकर कोई भी राजनीतिक लोग बात भीनहीं करना चाहते हैं। हम सभी छात्रों की मांग है कि कातिल को फांसी हो । उन्होंने कहा कि लवजिहाद के साथ बलात्कार की बात करें तो हर 1 मिनट पर रेप होता है।

नेशनल क्राईम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार हर साल 3 लाख 20 हजार  रेप होते हैं। मार्च दुर्गागंज तिराहे पर जाकर समाप्त हुआ।उसके बाद एकजुट क्षात्रों द्वारा सीएम ,उप सीएम व गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel