.jpg)
रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि दो वाहनों की भिडंत में चालक घायल ।
रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि दो वाहनों की भिडंत में चालक घायल । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां , भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां- भदोही मार्ग के नेतानगर तिराहे के पास रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में ट्रक एवं डीसीएम में टक्कर होने से चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार
रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि दो वाहनों की भिडंत में चालक घायल ।
मुकेश कुमार (रिपोर्टर )
सुरियावां , भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां- भदोही मार्ग के नेतानगर तिराहे के पास रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में ट्रक एवं डीसीएम में टक्कर होने से चालक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार-सोमवार की मध्य रात में आलू से भरा ट्रक वाराणसी की तरफ जा रहा था , वह जैसे ही नेतानगर तिराहे के समीप पहुंचा,
विपरीत दिशा से वाराणसी से दूध का पैकेट लेकर आ रहे टाटा 407 वाहन में दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई।अचानक हुए हादसे से जहाँ टाटा 407 वाहन बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया ,वहीं वाराणसी के जगतपुर,थाना रोहनिया निवासी शालू गुप्ता को पैर में गम्भीर चोट आई । दूसरी तरफ ट्रक के तेल का टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसा इतना गंभीर था कि पूरा तेल टपक गया। दोनों वाहनों के ड्राइवर रात्रि में ही गाड़ी छोड़ कर चले गए। सुबह होने पर लोगों को हादसे जानकारी हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। नागरिकों ने कहा कि नेता नगर तिराहे के पास ब्रेकर न होने से आए दिन दुर्घटना होती रहती है। वहां पर गति अवरोधक बनाए जाने की मांग की है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List