डकैती की योजना बना रहे चार को पुलिस ने पकड़ा

अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.10.2020 को उ0नि0 महेन्द्र सिंह सचान थाना संग्रामपुर चेकिंग सांदिग्ध व्यक्ति, वस्तु,वाहन व देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर मेला बगिया चौराहा स्कूल के पीछे डकैती की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्त क्रमश:

अमेठी। जनपद  में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.10.2020 को उ0नि0 महेन्द्र सिंह सचान थाना संग्रामपुर चेकिंग सांदिग्ध व्यक्ति, वस्तु,वाहन व देखभाल क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर की सूचना पर मेला बगिया चौराहा स्कूल के पीछे डकैती की योजना बनाते हुए 4 अभियुक्त क्रमश: 1. योगेश पुत्र पारस नाथ नि0 पूरे नरायण दास थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़, 2. बबलू उर्फ कारे पुत्र शंकर गौतम नि0 शाहबरी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़, 3. राजू पुत्र राजाराम गौतम नि0 बेलहा डिहुआ थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़, 4. शत्रुघन वर्मा पुत्र छोटेलाल नि0 कल्यानपुर चौराहा अठगवा थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को समय करीब 1:30 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया। मौके का फायदा उठाकर एक अभियुक्त भागने में सफल रहा।

अभियुक्त योगेश की तलाशी से एक झोले में प्लास, सरिया आदि आलानकब व चोरी के रू0 1500/ नगद, अभियुक्त बबलू उर्फ कारे की तलाशी से 01  तमंचा, 01  कारतूस 12 बोर व चोरी के रू0 2500/ नगद, अभियुक्त राजू की तलाशी से 01  तमंचा, 01  कारतूस 12 बोर व चोरी के रू0 2500/ नगद व अभियुक्त शत्रुघन वर्मा की तलाशी से चोरी के रू0 3000/ नगद बरामद हुआ। पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने भागने वाले अभियुक्त का नाम शशिकान्त विश्वकर्मा पुत्र ओंकार नि0 कालिकन थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी बताया तथा यह भी बताया कि शशिकान्त विश्वकर्मा के अनुसार हम लोग चोरी/डकैती करते हैं। आज भी केशवपुर में डकैती डालने की योजना से एकत्र हुए थे। बरामद में रूपयों के बारे में पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने ग्राम खौपुर बुजुर्ग में दो घरों से चोरी के रूपये का होना बताया। मौके से बरामद मोटरसाइकिल संख्या यूपी 72 बीसी 5372 प्लैटिना व यूपी 72 एई 9469 पैशन प्रो के कागज मांगने पर दिखा न सके। थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel