विधायक ने धान क्रय केंद्र का किया शुभारंभ ।

किसान सम्मान निधि की तरह पांच हजार रुपया प्रतिवर्ष और मिलेगा । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां नगर स्थित बिपणन केंद्र में सोमवार को धान क्रय केंद्र का भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने शुभारंभ किया।क्रय केंद्र का विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। क्षेत्र के सदौपुर निवासी रमाकांत शुक्ला द्वारा 40

किसान सम्मान निधि की तरह पांच हजार रुपया प्रतिवर्ष और मिलेगा ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही ।

सुरियावां नगर स्थित बिपणन केंद्र में सोमवार को धान क्रय केंद्र का भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने शुभारंभ किया।क्रय केंद्र का विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। क्षेत्र के सदौपुर निवासी रमाकांत शुक्ला द्वारा 40 कुंटल धान देकर प्रथम किसान उपलब्धि हासिल की। विधायक त्रिपाठी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए क्रांतिकारी कदम उठा रही है।

अभी तक किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि के रूप में दे रही है। अब किसानों को खाद बीज एवं अन्य जरूरत की पूर्ति के लिए₹5000 का इजाफा करते हुए वर्ष भर में कुल ₹11000 मिलेगा। सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि किसानों व विकलांगो, एवं गरीबों के उत्थान के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर, विद्युत कनेक्शन, तथा प्रतिमाह मुफ्त खाद्यान्न देकर बढ़ावा दे रही है।

विपक्षी पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है विरोध करने के लिए। बिपणन केंद्र के प्रभारी बर्मा सिंह ने किसानों को बताया कि शासन द्वारा निर्धारित 1868 रुपया प्रति कुंटल की दर से किसानों को दिया जाएगा ₹20 मजदूरी की उतराई चढ़ाई किसान स्वयं वहन करेगा। इस दौरान दीपक पाठक, अभय राज सिंह,गोरेलाल पांडे, अवधेश कुमार उमर वैश्य, मनोज कुमार स्वामी उपाध्याय,महेंद्र नाथ पांडे, रविंद्र सिंह पप्पू त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel