दस दिवसीय मिशन शक्ति अभियान का समापन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। राजकीय महाविद्यालय में गत 17 अक्टूबर से चल रहे मिशन शक्ति अभियान का समापन अत्यंत उत्साह व उमंग के साथ हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ0 मीता अरोरा ने आभासी मंच से निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश डॉ0 अमित भारद्वाज तथा संरक्षक प्राचार्य डॉ0 एसपी यादव के अभिवादन, वंदन से किया। समापन

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। राजकीय महाविद्यालय में गत 17 अक्टूबर से चल रहे मिशन शक्ति अभियान का समापन अत्यंत उत्साह व उमंग के साथ हुआ। कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ0 मीता अरोरा ने आभासी मंच से निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश डॉ0 अमित भारद्वाज तथा संरक्षक प्राचार्य डॉ0 एसपी यादव के अभिवादन, वंदन से किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 केएन मिश्रा का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक शारीरिक शिक्षा प्रभारी डॉ0 राकेश कुमार तिवारी ने किया।

मुख्य अतिथि का परिचय महाविद्यालय के रोवर प्रभारी डॉ0 केके यादव ने दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 राकेश कुमार तिवारी ने नवदिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की जिसमें प्रतिदिन प्रातः 10-11 के सत्र में महिला पोषण व महिला सुरक्षा विषयाधारित वेबिनार में आए मुख्य वक्ताओं के धन्यवाद के साथ सायं के सत्र 5-6 बजे छात्राओं को दी जा रही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के बारे में बताया। इस अवधि में आयोजित काव्यपाठ, भाषण, स्लोगन, पोस्टर व प्रश्नोत्तरी

प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं निदा सबिया दीक्षा एहशमीन आराध्या कृतिका तारकनाथ शिफा अखिलेश सौम्या आदि को महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। डॉ0 दीप्ति अग्रवाल के सहयोग से छात्राओं ने नारी शक्ति पर गीत प्रस्तुत किए तथा शाहीना ने छात्राओं का प्रतिनिधित्व करते हुये इन 9 दिनो में प्राप्त अपने अनुभवो को साझा किया। छात्राओं ने मन से भय की भावना के कम होने का अनुभव बताकर शासन के प्रयास की सराहना की। महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता प्रसारित करने

में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों व छात्राओं में शाहीना मुनिबा विनीता भरत कुमार रामलखन हरेश्याम का भी पूर्ण सहयोग रहा। समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि वस्तुतः नारी भारतीय संस्कृति का केंद्र बिंदु है और अगर उनपर कोई अत्याचार हो रहा है तो उसपर गम्भीरता से विचार करने की आवश्यकता है और अब समाज को पुरुषत्व मोह से ऊपर उठकर नारी के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना होगा। बंद कमरों में बैठकर देवी पूजन का कोई लाभ नही है

यदि हम धरातल पर महिलाओं की समस्याओं का समाधान नही कर पा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ0मीता अरोरा तथा रेंजर प्रभारी डॉ0नीलिमा नागर ने किया। अंत में सभी का धन्यवाद प्रभारी डॉ0अमित ने किया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel