रेप एवं पास्को एक्ट की धारा में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

रेप एवं पास्को एक्ट की धारा में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज । संजय उपाध्याय (रिपोर्टर ) चौरी भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर उसी के पड़ोसी युवक द्वारा बगल के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में

रेप एवं पास्को एक्ट की धारा में एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।

संजय उपाध्याय (रिपोर्टर )

चौरी भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे चौरी  थाना क्षेत्र के  अंतर्गत  एक गांव की नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर उसी के पड़ोसी युवक द्वारा बगल के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।  इस मामले में बालिका की तहरीर पर पङोसी सजातीय   युवक के खिलाफ बलात्कार एवं पाक्सो ऐक्ट   की धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवक की तलाश कर रही है। 

आरोप  है की सोमवार की दोपहर जब घर पर कोई नहीं था तो उक्त पड़ोसी युवक बालिका को बहला-फुसलाकर बगल में स्थित एक खेत में ले गया और वहां जबरी दुराचार किया बालिका रोते हुए आई और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी जिस मामले में सोमवार की देर रात  पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

तथा पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा उधर इस मामले में थाना अध्यक्ष चौरी राम दरस  का कहना है कि मामला रेप का नहीं बल्कि प्रेम प्रपंच का है इस मामले में कई बार दोनों के बीच  पंचायत भी हो चुकी है तथा बालिका उक्त पड़ोसी युवक से शादी करने पर आमादा है और यहां तक कि कई दिन तक आरोपी के घर में बतौर पत्नी जा कर रही फिर हाल मामला नाबालिक का है मुकदमा दर्ज कर  मामले की जांच की जा रही है ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel