विद्यालय में लगे सोलर वाटर पंप को उठा ले गये चोर ।

विद्यालय में लगे सोलर वाटर पंप को उठा ले गये चोर । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । सुरियावां थाना अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कड़ोर मे गुरुवार की रात्रि में चोरों ने सोलर वाटर पंप उखाड़ ले गए। बताते चलें कि विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदु प्रकाश ने थाने में तहरीर देकर कहां की विद्यालय

विद्यालय में लगे सोलर वाटर पंप  को उठा ले गये चोर ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही  ।

सुरियावां थाना अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कड़ोर मे गुरुवार की रात्रि में चोरों ने सोलर वाटर पंप उखाड़ ले गए। बताते चलें कि   विद्यालय के प्रधानाचार्य इंदु प्रकाश ने थाने में तहरीर देकर कहां

की विद्यालय परिसर में अभी हाल में ही नया  सोलर वाटर पंप लगाया गया था । जिसको   चोरों ने पाइप काट कर बोर के पास ही वायर फेंक दिया था और  वाटर पंप  को चोर उठा ले गए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel