राज्यपाल के उद्घघाटन मार्ग पर कट बनाया जाना जरूरी-नीलम ।

राज्यपाल के उद्घघाटन मार्ग पर कट बनाया जाना जरूरी-नीलम । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) सुरियावां, भदोही । प्रमुख समाजसेवी व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चला हैl और प्रयागराज की ओर से आने वाले लोगों को दक्षिणी लेन से उत्तरी

राज्यपाल के उद्घघाटन मार्ग पर कट बनाया जाना जरूरी-नीलम ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

सुरियावां, भदोही ।

प्रमुख समाजसेवी व पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग गोपीगंज में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चला हैl और प्रयागराज की ओर से  आने वाले लोगों को दक्षिणी लेन से उत्तरी लेन पर जाने के लिए कोई कट नही बनाया गया है l उत्तरी लेन पर आने के लिए राजपूत ढाबा के पास बने हुए अंडर पास से ही आया जा सकता है ,जो काफी दूर है l 

मिश्र ने कठौता मोड़ के समीप रोड कट बनाने की मांग करते हुए कहा कि दानुपुर गिराई मार्ग जो कि काफी व्यस्त और एक बड़ी एरिया के लोगो का आवागमन का मार्ग है जिससे लोग गोपीगंज से दानूपुर, मतेथू, सुरियावां से होते हुए जंघई, प्रयागराज, प्रतापगढ़ लखनऊ तक लोग जाते हैं

जिसका उद्धघाटन अभी हाल में ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  ने किया हैl ऐसे हालत में दानूपुर-गिराई मार्ग पर लोगो की आवाजाही और आमजन की सुविधा को देखते हुए सरकार से मांग की है कि पावर हाउस के पास एक रोड कट की  आवश्यकता है जिससे लोगो को काफी सहूलियत मिल सके।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel