कन्या भ्रूण हत्या केवल कानूनी नहीं बल्कि सामाजिक अपराध है- डीएम,एसपी ।

कन्या भ्रूण हत्या केवल कानूनी नहीं बल्कि सामाजिक अपराध है- डीएम,एसपी । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है क्योंकि कन्या भ्रूण हत्या इसी तरह जारी रही तो हम एक दिन अपना परिवार, समाज और यहां तक कि नस्ल

कन्या भ्रूण हत्या केवल कानूनी नहीं बल्कि सामाजिक अपराध है- डीएम,एसपी ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

  कन्या भ्रूण हत्या एक कानूनी अपराध होने के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है क्योंकि कन्या भ्रूण हत्या इसी तरह जारी रही तो हम एक दिन अपना परिवार, समाज और यहां तक कि  नस्ल भी खो देंगे । लैंगिक असमानता का सबसे बड़ा कारण कन्या भ्रूण हत्या है । जिस दिन हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर समझने लगेगे  उस दिन कन्या भ्रूण हत्या अपने आप रुक जाएगी ।

उक्त उद्गगार जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने संयुक्त रूप से मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान कही।  जिला समाज कल्याण अधिकारी  प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी महेंद्र यादव  द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत धार्मिक स्थलों पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम ग्राम पंचायत लाला नगर विकासखंड औराई  ग्राम पंचायत चहरपुर विकासखंड ज्ञानपुर में जिलाधिकारी  एवं पुलिस अधीक्षक  की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मिशन शक्ति अभियान के पांचवें दिन महिलाओं एवं बालिकाओं को  सुरक्षा सम्मान तथा स्वावलंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए शहर के मुख्य धार्मिक स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया  गया तथा कठपुतली शो व मैजिक शो के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया।

कन्या भ्रूण हत्या केवल कानूनी नहीं बल्कि सामाजिक अपराध है- डीएम,एसपी ।

जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के निर्देशन में युवा कल्याण महिला  शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग द्वारा  घरेलू महिलाओ, बालिकाओ तथा नेहरू युवा केन्द्र की  वॉलंटियर्स को पी सी पी एन डी टी कानून के अंतर्गत महिलाओ के प्रति होने वाली हिंसा से बचाव, सहायता, पुनर्वास तथा हिंसा करने हेतु दंड का प्रावधान आदि के विषय मे जानकारी प्रदान की गई।

तथा महिला कल्याण अधिकारी ममता सिंह वन स्टॉप सेंटर से शिल्पा शुक्ला जिला बाल संरक्षण इकाई से दिनेश पांडे एवं सहयोगी संस्था अमन रूलर डेवलपमेंट सोसाइटी संसारपुर राजेश कुशवाहा तथा शेषमणि सरोज लोकगीत गायक  द्वारा अपने गीतों के माध्यम से महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का  गीतों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया

जैसे निराश्रित महिला पेंशन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 112 पुलिस हेल्पलाइन तथा भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों के विरुद्ध महिलाओं तथा उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया गया। बेटा और बेटी के प्रति एक समान भाव रखते हुए उनके सुदृण भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय मे विस्तार से बताया गया।

विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित 181 महिला हेल्प लाइन तथा यू0पी0 पुलिस द्वारा चलायी जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी महिलाओ को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान से संबंधित हैंडव्हील से माध्यम से तथा  हेल्पलाइन नम्बर का तथा निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु  प्रेरित किया गया

तथा आस पडोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध को लेकर संकोच न करने तथा निडर होकर अपनी बात रखने के लिये  स्टीकर जागरुक किया गया । घरेलू हिंसा एवं वन स्टॉप सेन्टर के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई तथा उपस्थित महिलाओ को अधिक से अधिक इसका प्रचार करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर कॉउंसलर  समन्वयक  सामाजिक कार्यकत्री  व घरेलू महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel