ट्रक की चपेट से बाइक सवार दो घायल, ट्रामा सेंटर रेफर ।

ट्रक की चपेट से बाइक सवार दो घायल, ट्रामा सेंटर रेफर । गौरव पुरी (रिपोर्टर ) गोपीगंज भदोही । कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य बाजार चुड़िहारी मोहाल के पास ट्रक की चपेट में आने से 27 वर्षीय रमजान और 15 वर्षीय जुल्कान निवासी बभनौटी बाजार थाना औराई गंभीर रूप से घायल हो

ट्रक की चपेट से बाइक सवार दो घायल, ट्रामा सेंटर रेफर ।

गौरव पुरी (रिपोर्टर )

गोपीगंज  भदोही ।

कोतवाली क्षेत्र गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुख्य बाजार चुड़िहारी मोहाल के पास ट्रक की चपेट में आने से 27 वर्षीय रमजान और 15 वर्षीय जुल्कान निवासी बभनौटी बाजार थाना औराई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार हेतु चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी को रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि दिन आज बुधवार लगभग 11:00 बजे दोनों युवक बाइक संख्या यूपी 66 एम 2837 से शादी समारोह में शामिल होने शिरकत के लिए पावर हाउस गोपीगंज को जा रहे थे । वह नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग चुड़िहारी मोहाल के पास पहुंचे ही थे, कि पीछे से आ रही ट्रक संख्या यूपी 65 जीटी 9223 ने ओवरटेक करते समय बाइक को अपनी चपेट में लिया।

जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने  ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।बताते चलें दोनों घायल आपस में चाचा-भतीजे थे। पुलिस ने ट्रक चालक व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel