सोशल मीडिया और यूट्यूब पे चमका चायपान बेचने वाला चौरी इलाके का सितारा ।

नए कलाकारों और नवयुवकों के सहायता के लिये बनाया एक नया शो । आसमां की बुलंदियों पे हो नाम आपका चांद की धरती पर हो मुकाम आपका हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका । ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । सफल लोगों

नए कलाकारों और नवयुवकों के सहायता के लिये बनाया एक नया शो ।

आसमां की बुलंदियों पे हो नाम आपका

चांद की धरती पर हो मुकाम आपका

हम तो रहते हैं छोटी सी दुनिया में

पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका ।

ए •के • फारूखी ( रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

सफल लोगों को देखकर लगता है कि वह तो हमेशा से ही सफल होते रहे होंगे। लेकिन असल में ऐसा नहीं है।कई शख्सियतें हैं, जो सफल होने से पहले कई बार असफल भी हुए हैं। वह सफल केवल इसलिए हुए क्योंकि उन्होंने अपनी असफलताओं से कभी हार नहीं मानी। और अंत तक कोशिशें करते रहे।

आज हम अपने भदोही जनपद के चौरी बाजार के जमुआ गांव निवासी एक ऐसी शख्सियत की कहानी बताने जा रहे हैं जो सफल होने से पहले कई बार कोशिश कर चुके थे । उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर किसी योग्य  मार्गदर्शन में नियमित परिश्रम करते रहे तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी। और आप निराश नहीं होंगे। उनका कहना है कि सब कुछ यूँही खत्म हो गया तो सफल व्यक्तियों के जीवन से सीख ले सकते हैं।

आपको पता चलेगा कि आप जिन सफल व्यक्तियों की तरह सफल होना चाहते हैं, उन्होंने अपने जीवन में कितनी असफलताएं देखी और उसके बाद सफल हुए। यूपी के भदोही जनपद के चौरी बाजार स्थित छोटे से गांव जमुआ निवासी करन दूबे, YouTube , Social Media में एक एंकर व इंफ्लूनसर के रूप में अपनी प्रतिभा का सिक्का जमाने वाले स्वर्गीय करीमन दूबे के सबसे छोटे पुत्र किशन दूबे के भाई है जो कि एक (एक एंकर व सोशल मीडिया इंफ्लूनसर ) के रूप में कार्य कर रहे हैं ,

और आजकल वो अपने ही यूट्यूब चैनल ( करन दुबे ऑफिसियल ) पर अपना एक जबरदस्त शो ” द शो विथ करन ” को होस्ट कर रहे है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और जिसका पहला एपिसोड 25 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है – इसके पहले उन्होंने कुछ दिन टीवी व फिल्मों में एक कलाकर के रूप में काम किया , अच्छा पहचान भी बनाया  अनुभव व ज्ञान , अच्छी पकड़ बनाने के बाद उन्होंने कहा कहा कि मैं एक एंकर हु एक्टिंग मेरी शौक है तो मैं एंकर के रूप में काम करना ज्यादा पसंद करूँगा ,

दरसल वो मुम्बई आये ही थे किसी बड़े न्यूज़ चैंनल व मीडिया में एक एंकर के रूप में काम करने और उनकी ख्वाहिश इंडिया के टॉप बड़े शोज को होस्ट करना था लेकिन आर्थिक समस्या के कारण उनका एड्मिसन न हो पाया और उन्होंने कुछ दिन बॉलीवुड व टीवी में काम किया – लेकिन अब वो कहते है कि की एक्टिंग मेरी शौक है प्रोफेसन नही तो मैं एक एंकर के रूप में काम करना ज्यादा पसंद करूँगा और अभी मैंने एक एक्टर के रूम में करने के लिए कुछ सोचा नही है

बस इसीलिए उन्होंने बॉलीवुड , टीवी , फिल्मों से दूरी बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर ही काम करने का मन बना लिया और वो अपने चैंनल पर अक्सर  सामाजिक मुद्दों, सामाजिक घटनाओं , सामाजिक विषयों और समस्याओं पर बहुत ही जबरदस्त वीडियो बनाते है जिससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब सराहना होती है –  और आज सोशल मीडिया पे उन्हें लाखों लोग जानते है और उनके यूट्यूब और फेसबुक पर हजारों सब्सक्राइबर भी है –

सम्पूर्ण जीवन परिचय ◆

जी हां हम बात कर रहे हैं उस करन दूबे की जो अपने पिता व भाई के साथ चौरी बाजार में एक छोटी सी चाय पान की दुकान पर चाय पान बेचते थे, और लोगों के आर्डर पर पहुंचाते भी थे। भदोही में ही किसी क्षेत्रीय विद्यालय से उन्होंने हाइस्कूल व इंटरमीडिएट का अध्ययन किया  –

इसी के साथ जब वो कक्षा आठवी में तभी से इन्होंने चौरी के ही प्रतिष्टित कोचिंग सेंटर  ‘ द टैलेंट इंस्टीट्यूट से ‘ अंग्रेजी भाषा का अध्यन शुर कर दिया , और जब वे कक्षा दसवीं में थे तभी उन्होंने ने अंग्रेजी भाषा का भरपूर ज्ञान हो चुका था और वही से उन्होंने अंग्रेजी के ट्रेनर के रूप कुछ साल तक काम किया –

उन्होंने ने अपने अंग्रेजी भाषा के अध्ययन में अपने सर मनीष दुबे का बहुत बड़ा योगदान बताया – उनका बचपन से मन और सपना था कि वो एक न्यूज़ एंकर बने और भारत के बड़े न्यूज़ चैनल में एक एंकर के रूप में काम करे ‘ इसीलिए उन्होंने अपने कम्युनिकेशन स्किल और पर्सनाल्टी डेवेलपमेंट को बढ़ाने के लिए वाराणसी के नंबर वन कोचिंग अरोरा क्लासेस से इंग्लिश स्पोकिंग कोर्स किया  और थोड़ी बहुत मीडिया की भी जानकारी ली ।

गांव में रहते हुए भी उन्होंने कुछ एंकरिंग से संबंधित वीडियो बनाना चालू किया था लेकिन पिता जी की आकस्मिक मृत्यु होने के कारण पूरे परिवार ने मुंबई की तरफ पलायन कर लिया – और इन्होंने अपने सपनों को पूरा करने व किसी मीडिया कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए मुंबई आ गए , लेकिन यहाँ पर किसी ठोस पहचान व आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इनका एडमिशन किसी भी न्यूज़ चैंनल व मीडिया कॉलेज में नही हो सका –

उसके बाद उन्होंने किसी ने बताया कि अगर आपको एंकरिंग करना है तो आप बॉलीवुड या टीवी शोज में भी एंकरिंग कर सकते हो – और इनको थोड़ी बहुत एक्टिंग आती थी और शौक बस ये कभी कभी एक्टिंग करते थे तो इसके बाद इन्होंने बॉलीवुड , टीवी ,फिल्मो में काम शुरु किया , इस क्षेत्र में इन्हें मुंबई में तमाम दिक्कतें उठानी पड़ी और परेशानियों का सामना करना पड़ा ।

लोगों के द्वारा रिजेक्शन , लोगों के द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा , इधर उधर भटकना पड़ा , कभी कभी शूट से लेट छुटने के चलते उन्हें सारी रात रेलवे प्लेटफार्म पर ही गुजारनी पड़ती थी। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस में ताली बजाकर नई पहचान बनाई और टैलेंट व बातचीत करने के तरीके से खुश होने के कारण उसी समय उसी शो में उन्हें मॉडल के रूप में काम मिला और उसी शो में उन्हें पहली बार टीवी पर आने का मौका मिला ,

बाद में कुछ  फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का भी काम किया। उसके बाद उन्होंने नमूने ,विष्णु द दशाअवतार (तामिल सीरियल )और पांडू जैसे वेबसेरीज़ में काम किया । इसके अलावा उन्होंने कुछ टीवी, सीरियल , और फिल्मो में भी काम किया – और अच्छा पकड़ और पहचान होने के कारण उन्होंने कुछ दिन कास्टिंग करके – नए कलाकारों की हेल्प भी किया और उनको काम दिलवाया – मुंबई के ही एक एक्टिंग स्कूल से उन्होंने कुछ दिन का एक्टिंग वर्कशाप भी किया।

लेकिन इसके बाद अचानक से उन्होंने सोचा और एहसास किया वो एक अच्छे एंकर है और उन्हें एंकरिंग ही करनी चाहिए और क्या हुआ अगर मेरा एड्मिसन किसी बड़े चैनल व कॉलेज में नही हो सका और मैं मीडिया की पढ़ाई नही कर सका – अगर मैं ठान लू तो मैं सोशल मीडिया और और यूटयूब पर भी अच्छी एंकरिंग कर सकता हूं – और बस इसी सोच से उन्होंने बॉलीवुड और टीवी फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाइ और अपना खुद का चैनल बनाया और उसपे ही इंटरेस्टिंग वीडियोज बनानां शुरू किया –

और अभी उन्होंने युवाओं और कलाकारों के लिय एक शो बनाया है – जो कि एक टॉक शो है , जिसमें हर बार हर एपिसोड में किसी विशेष क्षेत्र के अनुभवी व्यक्ति को बुलाएंगे और उनसे उस क्षेत्र से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान के बारे में बात करेंगे – जैसे मीडिया , बॉलीवुड, टीवी या कोई भी सामाजिक समस्या या मुद्दा जिसके बारे में लेकर लोंगो के पास कई सवाल है

उन विषयों पर चर्चा करेंगे – इस शो में सफल लोगो के इंटरव्यू भी होंगे , उन्होंने बताया कि ये कोई साधारण शो नही है इसमें हर एपिसोड में लोगों को कुछ न कुछ नया सीखने को मिलेगा – जो कि युवाओं के लिए काफी मददगार होगी – उन्होंने ने बताया की उनकी सारी सफ़लता का श्रेय उनके पिता समान भाई जिन्होंने हमेशा उनका सपोर्ट किया उनकी माँ और परिवार वालों और साथ मे पूरी जनता को जाता है ,

जिन्होंने हमेशा उन्हें अपना परिवार मानकर खूब सपोर्ट व प्यार दिया – और उन्होंने ये भी कहा कि अगर जनता उनका साथ दे तो वो ऐसे ही भदोही और पूरे उत्तरप्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे और उन्होंने सभी भदोही की जनता और भारत के लोगो से एक निवेदन भी किया कि वो उनके नए शो ” द शो विथ करन ” को एक बार जरूर देखें जो कि उनके यूट्यूब चैंनल ” करन दुबे ऑफिसियल ” पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगा उसको साथ साथ उनके और भी वीडियोस को देखे और ऐसे ही अपना प्यार और आशीर्वाद उनके ऊपर बनाये रखें

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel