अखंडनगर निवासी युवा वैज्ञानिक आनन्द पाण्डेय न टेक्नोविजन का किया शुभारंभ

अखंडनगर निवासी युवा वैज्ञानिक आनन्द पाण्डेय न टेक्नोविजन का किया शुभारंभ

   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन व आत्मनिर्भर भारत के आवाहन को अमलीजामा पहनाने वाले सुल्तानपुर जनपद के अखण्डनगर क्षेत्र के किसान परिवार में जन्में आनंद पांडेय ने नवाचार को अपने जीवन का ध्येय बनाया है। युवाओं में नवाचार को विकसित कर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की सोच रखने वाले  इस युवा वैज्ञानिक ने नई - नई खोजें कर कई स्वदेशी उत्पाद बनाकर स्वतः एक कंपनी ए के पी टेक्नोविजन का निर्माण कर लोगों तक इन उत्पादों को पहुंचाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। इनके द्वारा बनाई गई  एक्यूप्रेशर मशीन गठिया व जोड़ो के दर्द, उच्च  रक्तचाप व मस्तिष्क संबंधी विकारों को ठीक करने में लाभकारी है । बुजुर्गों के लिए टार्च व कुर्सी युक्त छड़ी, स्पीड ब्रेकर से  ग्रीन एनर्जी का निर्माण व एक नये फीचर से लैस पेटेंट वाटरप्रूफ रेस्टोबैग, जिसमें अपने यात्रा के जरुरत के सामानों के साथ साथ मोबाइल चार्ज करने व धूप व बारिश से बचाव के लिए छाता के साथ ही मनोरंजन के लिए म्यूजिक सिस्टम से लैस अपने आप मे अनूठे उत्पाद हैं।    ए के पी टेक्नोविजन कंपनी के साथ करार कर अमेठी जनपद के निवासी हिमांशु मिश्रा जी ने अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना तहसील के गांधी पार्क के पास इस कंपनी के उत्पादों का लाभ जन -जन तक पहुंचाने के लिये फ्रेन्चाइजी लिया जिसका  उद्घाटन समारोह मुख्य  अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर व रिबूटिंग माइंड्स यू ट्यूब चैनल के फाउंडर डॉ0 प्रवीण सिंह 'दीपक' व स्वप्न भारत संस्था नई दिल्ली के निदेशक श्री रत्नेश पाण्डेय के द्वारा संपन्न हुआ। मुख्य अतिथियों ने अपने -अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत की सोच रखने वाले युवा वैज्ञानिक आनन्द पाण्डेय की ही तरह नवाचार व अच्छे विचारों की सोच रखने वाले लोगों को समाज में आगे आकर युवाओं की सोच को जाग्रत करना करना चाहिए व इनके द्वारा बनाये गये स्वदेशी उत्पाद युवा पीढ़ी को बेरोजगारी दूर करने व आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हैं। जिससे प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत बनने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे युवा वैज्ञानिक के  अतुलनीय कार्य व समाज एवं देशहित की सोच रखने वाले वैज्ञानिक आनंद को सहृदय कोटि कोटि बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ व धन्यवाद देता हूं व ए के पी टेक्नोविजन के और ऊंचाइयों तक जाने के लिए ईश्वर से  प्रार्थना करता हूँ ।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel