आटो संचालन को लेकर मारपीट में चालक लहूलुहान, खलासी जख्मी ।

आटो संचालन को लेकर मारपीट में चालक लहूलुहान, खलासी जख्मी । ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर, भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लाला नगर टोल प्लाजा के पास देर शाम मन बढ़ ऑटो चालकों ने औराई से लौट रहे ऑटो चालक को मारपीट कर जहां

आटो संचालन को लेकर मारपीट में चालक लहूलुहान, खलासी जख्मी ।

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर, भदोही ।

  उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे  गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत   लाला नगर टोल प्लाजा के पास देर शाम मन बढ़ ऑटो चालकों ने औराई से लौट रहे ऑटो चालक को मारपीट कर जहां लहूलुहान कर दिया वहीं उनकी पिटाई से खलासी भी जख्मी हो गया।घायलो को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे में बताया जाता है  की औराई, गोपीगंज व बीच के कुछ अन्य के बिच  आटो संचालन को लेकर विवाद चल रहा था ।  बुधवार को जब  मेवाड़ापुर निवासी ऑटो चालक जलालुद्दीन 35 खलासी अवधेश बिंद 25 निवासी पूरेटिका  ने अपने ऑटो पर कुछ सवारी को लेकर गोपीगंज की तरफ  आ रहे थे।

  की माधोसिंह से कुछ लोग एक ऑटो पर सवार होकर उनका पीछा कर लिये और लाला नगर टोल प्लाजा के पास उनके ऑटो में धक्का मार दिये । जब ऑटो चालक ने ऑटो रोक कर जानना चाहा तब तक लोग ऑटो चालक को   लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया वही उनकी पिटाई से खलासी अवधेश बिंद भी बुरी तरह से  जख्मी हो गया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel