शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा स्थापना में प्रमोद की बाल प्रतिभा से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर

अम्बेडकरनगर। मंजिल जो चुनी है उसे हर हाल में हासिल करना है। मेरी कोशिश नाकाम हो सकती है लेकिन मेरे इरादे नहीं। जुनून प्रामाणिकता से आता है, जब ऐसा महसूस हो कि आप किसी और को संतुष्ट करने के बजाय अपने फैसलों से अपने आप को सम्मानित कर रहे हैं तो यह बेहद निजी है,

अम्बेडकरनगर। मंजिल जो चुनी है उसे हर हाल में हासिल करना है। मेरी कोशिश नाकाम हो सकती है लेकिन मेरे इरादे नहीं। जुनून प्रामाणिकता से आता है, जब ऐसा महसूस हो कि आप किसी और को संतुष्ट करने के बजाय अपने फैसलों से अपने आप को सम्मानित कर रहे हैं तो यह बेहद निजी है, और कोई व्यक्ति आपको यह नहीं बता सकता कि आपको क्या ‘प्रामाणिक‘ महसूस होता है। यह तो केवल आप ही तय कर सकते हैं। जी हां आप सोच रहे होंगे की यह सब लिखने का क्या मतलब है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आज हम किसी बहुत बड़े कलाकार, फिल्म अभिनेता व राजनेता के बारे में नहीं बल्कि हम अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा के ग्रामसभा पतौना की बात कर रहे हैं। जहां एक महज 10 साल के छोटे बालक प्रमोद राजभर पुत्र मुसई राजभर माँ दुर्गा की प्रतिमा को तैयार किया है। जिससे इतने छोटे बालक की प्रतिभा को देखकर क्षेत्र में आसपास के लोग आश्चर्यचकित है। और अपने आस्था अनुसार माँ दुर्गा के भजन भक्ति में लगे है। लोगों का यह भी कहना है कि इस बार गाँव मे कोरोना काल व अन्य वजह से गांव में माॅ दुर्गा की स्थापना न होने के कारण प्रमोद ने मन ही मन यह ठान लिया था कि वह इस बार खुद शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा की स्थापना स्वयं करेंगे। कहते है न साहब कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है। प्रमोद की इस बाल प्रतिभा पर गांववासी दीपक राजभर, कैलाश राजभर करन राजभर, राजेश राजभर, रबी यादव, संदीप यादव सूरज यादव, अनमोल पांडेय, नीतीश पांडेय व अन्य लोंगो ने हर्ष व्यक्त किया है।

शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा स्थापना में प्रमोद की बाल प्रतिभा से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel