दूसरे दिन भी तालाब में उतरायी मछलियां,उठा ले गए लोग ।

नगर पंचायत द्वारा नहीं हटाई गई तालाब से मरी मछलियां ए •के • फारूखी (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । यह है सीएम आदित्यनाथ सरकार में नगर पंचायत प्रशासन ज्ञानपुर के अफसरों की हालत: आलम यह है, कि जिस तालाब को समूचे नगर वासियों के सहयोग से बीते सालों पूर्व साफ-सफाई कराया गया था। उसी तालाब में

नगर पंचायत द्वारा नहीं हटाई गई तालाब से मरी मछलियां

ए •के • फारूखी  (रिपोर्टर )

ज्ञानपुर,भदोही । 

यह है सीएम आदित्यनाथ सरकार में नगर पंचायत प्रशासन ज्ञानपुर के अफसरों की हालत: आलम यह है, कि जिस तालाब को समूचे नगर वासियों के सहयोग से बीते सालों पूर्व साफ-सफाई कराया गया था।

उसी तालाब में पिछले दिनों हुई बरसात से जमे गंदे नाले का पानी पुन: तालाब में इसलिये बहा दिया गया था,कि ज्ञानपुर नगर का मुख्य मार्ग दुर्गागंज तिराहे के पास की दुकानें गंदे पानी में डूबने के कगार पर आ गई थी।

दूसरे दिन भी तालाब में उतरायी मछलियां,उठा ले गए लोग ।

नतीजा रहा कि उसी गंदगी व कीचड़ युक्त पानी के चलते ऑक्सीजन की कमी होने से जहाँ अनेकों जीवित मछलियों को लोग पकड़ कर उठा ले गए। वहीं काफी मछलियों ने पानी में ही दम तोड़ दिया है।
      

घटना के दूसरे दिन भी उन मछलियों को हटाने का काम नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नहीं हो सका है। इसके चलते मरी मछलियां तालाब में चारों तरफ बिखरी पड़ी हैं । और उससे उठने वाली दुर्गंध से भयंकर महामारी फैल सकती है।

दूसरे दिन भी तालाब में उतरायी मछलियां,उठा ले गए लोग ।

बताते चलें कि ऑक्सीजन की कमी से उतरायी मछलियों को सोशल मीडिया के अलावा समाचार-पत्रो के माध्यम से भी खबर चलाई गई थी, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। इस समय भी तालाब के चारों तरफ मछलियां बिखरी पड़ी हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों के अलावा ज्ञान सरोवर के निकट बाबा हरिहर नाथ मंदिर के पुजारी व दुर्गा पूजा मंडप के सदस्यों का कहना है, कि यदि शीघ्र ही तालाब से मरी मछलियां नहीं हटाई गई, तो दुर्गंध के मारे पल भर भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं का खड़ा होना मुश्किल हो जाएगा।

ज्ञान सरोवर तालाब के आसपास के नागरिकों का कहना है कि क्या कर सकते हैं । किसी तरह नाक बंद करके घरों में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है ।कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel