
गायिका के साथ विधायक व उनके पुत्र तथा पौत्र ने किया सामुहिक बलात्कार ।
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा सहित पुत्र व भतीजे पर वाराणसी की गायिका ने लगाया रेप का आरोप, प्रार्थिमिकी दर्ज । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ज्ञानपुर विधान सभा से विधायक विजय मिश्र की मुस्किले कम होने का नाम नही ले रही ।बाहुबली विधायक विजय मिश्र सहित पुत्र व
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा सहित पुत्र व भतीजे पर वाराणसी की गायिका ने लगाया रेप का आरोप, प्रार्थिमिकी दर्ज ।
सरस राजपूत (रिपोर्टर )
भदोही ।
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे ज्ञानपुर विधान सभा से विधायक विजय मिश्र की मुस्किले कम होने का नाम नही ले रही ।बाहुबली विधायक विजय मिश्र सहित पुत्र व भतीजे पर वाराणसी की गायिका ने लगाया रेप का आरोप । बताते चले की वाराणसी निवासिनी गायिका ने थाना गोपीगंज में लिखित शिकायत किया है
कि वर्ष 2014 में वह गोपीगंज थाना अन्तर्गत ग्राम धनापुर थाना गोपीगंज में एक कार्यक्रम में गयी थी कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह कमरे में कपड़ा बदल रही थी कि उसी समय विधायक विजय मिश्र कमरे में आए तथा बन्दूक के नोक पर धमकी देते हुए जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किये।
और किसी से बात न बताने की बात कहते हुये जान से मारने की धमकी दिए । इसके बाद अपने लड़के विष्णु मिश्र व अपने पौत्र विकास मिश्र को बुलाकर गायिका को वाराणसी छोड़ने को कह कर चले गए ।इसके बाद विष्णु मिश्र व विकास मिश्र दोनो ने उसके साथ बारी- बारी से बलात्कार किया ।
साथ ही साथ गायिका ने यह भी कहा की वर्ष 2015 में विजय मिश्र उसे दुबारा अपने दारागंज प्रयागराज में अपने घर पर बुलाया तथा उसके साथ पुनः बलात्कार किया ,व अश्लील वीडियो भी बनाया जो उनके पास है । वह मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर वर्ष 2016 में मुम्बई चली गई ।वहाँ भी बाहुबली विधायक वीडियो कॉलिंग करके सेक्स करने के लिए मजबूर करते थे ।
वही गायिका के उपरोक्त शिकायत के आधार पर भदोही पुलिस ने थाना गोपीगंज मे विधायक विजय मिश्र 2. विष्णु मिश्र तथा 3.विकास मिश्र निवासीगण धानापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही पर मुकदमा अपराध संख्या 379/20 धारा 376 डी,342,506 भा0द0वि0 का अभियोग आरोपीगण 1.विधायक विजय मिश्र व विष्णु मिश्रा तथा .
विकास मिश्र निवासीगण धानापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है । इस घटना में नामित आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।जबकि मुख्य अभियुक्त बाहुबली विधायक विजय मिश्र वर्तमान समय मे आगरा जेल में बंद है । दुसरी तरफ पुलिस द्वारा गायिका महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया जायेगा ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List