मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन कार्यक्रम संपन्न ।

मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन कार्यक्रम संपन्न । मुकेश कुमार (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । नगर पंचायत सुरियावां कार्यालय पर रविवार को मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु 17 अक्टूबर से

मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन कार्यक्रम संपन्न ।

मुकेश कुमार (रिपोर्टर )

सुरियावां  भदोही ।

नगर पंचायत सुरियावां कार्यालय पर रविवार को मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु 17 अक्टूबर से अप्रैल 2021 तक मिशन शक्ति अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है

इस परिपेक्ष में रविवार को नगर पंचायत सेवा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिनका उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना उन्हें सुरक्षित परिवेश की अनुभूत कराना आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना

तथा उनके प्रति हिंसा अपराध करने वालों की पहचान उजागर करना एवं बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता लाने हेतु यह अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें महिला शक्ति केंद्र वन स्टॉप सेंटर मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चाइल्ड लाइन वुमन पावर लाइन, वुमन हेल्पलाइन, इमरजेंसी नंबर इतिहास की जानकारी प्रदान की गई तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

उक्त कार्यक्रम अभियान प्रत्येक माह 1 सप्ताह विशिष्ट कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष गोरेलाल कनौजिया अधिशासी अधिकारी सोनल जैन, जिला प्रोबेशन कार्यालय से  विधिसहपरी विक्षा अधिकारी किरण , कुणाल गुप्ता, प्रेम बाबू, गीता मौर्या, मीना देवी, निर्मला देवी, आरती देवी, सुनीता, सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel