माइक्रो आब्जर्वर्स को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। बांगरमऊ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित संपन्न कराए जाने हेतु निराला प्रेक्षागृह में पूर्वाहन 11 बजे से निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक व प्रशिक्षण डा0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा माइक्रो आब्जर्वर्स

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। बांगरमऊ विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं त्रुटि रहित संपन्न कराए जाने हेतु निराला प्रेक्षागृह में पूर्वाहन 11 बजे से निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किए गए माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक व प्रशिक्षण डा0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा माइक्रो आब्जर्वर्स से अपेक्षा की गई कि प्रशिक्षण सत्र में जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे अच्छी तरह से समझ लें जिससे निर्वाचन के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो।

यह भी निर्देश दिए गए कि पूरी पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि संबंधित मतदान केंद्र के सभी मतदान स्थलों की निगरानी करेंगे तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराएंगे एवं माइक्रो आब्जर्वर्स द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाली सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर भरकर उपलब्ध कराई जायेंगी। प्रशिक्षण के दौरान मनीष कुमार जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार झा उपायुक्त श्रम रोजगार डा0 डीके सचान जिला प्रशिक्षण अधिकारी जिला ग्राम विकास संस्थान दोस्ती नगर जय सिंह अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण

विभाग एवं मास्टर ट्रेनरों द्वारा माइक्रो आब्जर्वर्स को निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया ईवीएम/वीवी पैट के संचालन के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में संतोष कुमार विकास अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम बीघापुर केशव शर्मा क्लर्क पंजाब नेशनल बैंक बीघापुर अनुपस्थित रहे जिनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्यवाही की जायेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel