काश कोई एक ईमानदार अधिकारी निर्मित विवाह भवन का आकर जांच तो करे !

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार साहब : जनहित के कार्य में कहीं जनहानि ना हो जाए कुशीनगर, उप्र।जिले के विशुनपुरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा जटहां बाजार शिव मंदिर पर कराया जा रहा विवाह भवन के निर्माण कार्य को एक बार अधिकारी आकर जांच तो करें ताकि आने वाले दिनों में कोई जनहित के कार्य

स्वतंत्र प्रभात

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार

साहब : जनहित के कार्य में कहीं जनहानि ना हो जाए

कुशीनगर, उप्र।
जिले के विशुनपुरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा जटहां बाजार शिव मंदिर पर कराया जा रहा विवाह भवन के निर्माण कार्य को एक बार अधिकारी आकर जांच तो करें ताकि आने वाले दिनों में कोई जनहित के कार्य मे जनहानि की घटना ना होने पाए।

काश कोई एक ईमानदार अधिकारी निर्मित विवाह भवन का आकर जांच तो करे !

जैसा कि बताया जा रहा है सदर विधायक व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा जटहां बाजार में एक विवाह भवन की स्वीकृति प्रदान की गई जहा भवन की स्वीकृत मिली वहां जगह तो नहीं मिला। मनमानी स्वीकृति विवाह भवन को दूसरे स्थान पर स्थित शिव मंदिर पर निर्माण शुरू हुआ तो मंदिर के पुजारी ने घटिया कामों को देख कर विवाह भवन निर्माण होने से खफा हो गए। फिलहाल पुजारी को समझाने के लिए ठेकेदार के कारिंदे लगे और पुजारी जी मान भी गए।

आज आलम यह है कि 28×28 में विवाह भवन जिस मानक से बन रहा है उसका लोग हंसी उड़ा रहे हैं कि कब मकान ध्वस्त हो जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।

भवन में स्वीकृत धन का जो मानक है उसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को धत्ता बताते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां तक सवाल इस बात की है कि प्रथम दृष्टया जिस ईंट से दीवार खड़ी की गई है वह एक थर्ड क्लास की बेहद घटिया ईट है जो एक भीत की दीवार के समान ही है।

मंदिर परिसर पर पहुंचने वाले और देखने वाले दर्शक यह कह कर मजाक उड़ा रहे हैं कि अब जो लिंटर लगेगा वह डेढ़ से दो माह में ही खोला जाएगा आखिर ऐसा क्यों..?

कारण ऐसा घटिया कार्य क्यों हो रहा है यह किसी से छिपा नहीं है कि जिले के प्रभावशाली जनप्रतिनिधि का वरद हस्त प्राप्त है। शायद इसीलिए कोई बेहद घटिया निर्मित विवाह भवन के विरुद्ध जुबान भी खोलने को तैयार नहीं हो रहा है।

लोगों को यह भी पता है कि इसमें शामिल जेई और विभागीय अधिकारीयों का भी इस लूट खसोट में वरदहस्त प्राप्त है। इसीलिए आंख मूंद कर इस तरह की घटिया भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। जो भविष्य में आमजन के लिए घातक साबित होगा। 

हालाकी जो विवाह भवन बन रहा है वह बिल्कुल बाजार से हटकर सुदूर शिव मंदिर पर बन रहा है उसका कोई लाभ जटहां बाजार के लोगों के लिए सीधे तौर पर दिखाई नहीं दे रहा है।
ऐसे में जिलाधिकारी महोदय को इस घटिया भवन निर्माण कार्य पर निश्चित रूप से ध्यान आकर्षित करना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भवन निर्माण पर अंगुली ना उठावे।

जहां विवाह भवन बन रहा है लोग यही बता रहे है बन तो रहा है मगर जटहां बाजार के लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा है। तो ऐसे स्थान पर विवाह भवन का निर्माण क्यों करवाया जा रहा है और सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel