किसानों के हित में है कृषि बिल किसानों को डरने की कोई जरूरत नही-हरी राय

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार कुशीनगर, उप्र।भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री किसानों के मसीहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पारित कराई गई किसान बिल को लेकर किसान मोर्चा कुशीनगर केेे जिलाध्यक्ष हरी राय जिला महामंत्री शिवाकांत सिंह ने किसान कृषि बिल को लेकर गांव-गांंव में भ्रमण कर किसानों के हित में किसान बिल का संदेश

स्वतंत्र प्रभात

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, उप्र।
भारत  सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री  किसानों के मसीहा  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के द्वारा  पारित कराई गई  किसान बिल को लेकर किसान मोर्चा कुशीनगर केेे जिलाध्यक्ष हरी राय जिला महामंत्री शिवाकांत सिंह ने किसान कृषि बिल को लेकर गांव-गांंव में भ्रमण कर  किसानों के हित में किसान बिल का संदेश पहुचा रहे हैं।

हरी राय द्वारा किसान बिल से  किसानों की  मेहनत से उगाई गई फसल की आजादी के बारे में किसानों को संदेश दिया जा रहा हैं। यह भी बता रहे हैं  की  पूर्ववर्ती सरकारों ने  किसानों के हित में कभी कोई कार्य नहीं किया आज किसानों के हित में  पीएम मोदी ने  जब बिल को पास किया तो  पूर्व में किसानों के साथ छल करने वाली कांग्रेश पार्टी की सरकार हो या विपक्षी पार्टी को किसानों के हित में लाई गई बिल हलक से नीचे नहीं उतर रही है।

अहिरौली दान ग्राम सभा में केंद्रीय कृषि बिल को लेकर भ्रम फैला रहे विपक्षी दल के मंसूबे को बेनकाब करने के लिए यह अभियान चलाकर किसानों के भ्रम को दूर किया जा रहा है और जगह जगह बैठक करके बताया जा रहा है किसान हित में यह बिल है डरने की जरूरत नहीं है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel